scorecardresearch
 

UP: एयरफोर्स अफसर की लव मैरिज से नाराज थे माता-पिता, उठाया ऐसा खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (UP Saharanpur) जिले में एक एयरफोर्स अफसर की लव मैरिज (Air Force officer love marriage) से उसके माता पिता बेहद नाराज थे. इसी नाराजगी के चलते उन्होंने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में फिलहाल दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
एयरफोर्स अफसर की लव मैरिज से नाराज़ माता-पिता ने बहू का गला दबाकर मार डाला. (Photo: Aajtak)
एयरफोर्स अफसर की लव मैरिज से नाराज़ माता-पिता ने बहू का गला दबाकर मार डाला. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहारनपुर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला
  • पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 17 फरवरी को घर से लापता हो गई थी अफसर की पत्नी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ऑनर किलिंग (Saharanpur UP Honor killing ) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मृतक लड़की के सास ससुर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. यहां एयरफोर्स अधिकारी की लव मैरिज (Air Force officer love marriage) से उसके माता पिता नाराज थे. इसी के चलते उन्होंने बहू की गला दबाकर हत्या (Daughter-in-law Murder) कर दी थी. लाश को नहर में फेंक दिया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सरसावा के रहने वाले अमराव सिंह राठौर की पत्नी 17 फरवरी को घर से अचानक लापता हो गई थी. अमराव सिंह एयर फोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. शिकायत में अमराव सिंह ने अपने माता-पिता और अन्य दो लोगों पर शक जाहिर किया था. अमराव को शक था कि उनके माता-पिता उनकी लव मैरिज से खुश नहीं थे. लिहाजा उन्होंने कत्ल की साजिश रची और उनकी पत्नी 28 साल की पूजा राठौर का कत्ल करवा दिया और लाश को नहर में फेंक दिया है.

आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी, जेवरात व बाइक बरामद

इस शिकायत के बाद SSP सहारनपुर आकाश तोमर के निर्देश पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सरसावा पुलिस की टीम से जांच शुरू कराई. जांच के बाद जैसे ही पुलिस को मामले का पता चला तो वारदात को अंजाम देने वाले परवेज और मोनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक यूपी 11 एपी-4362, 80 हजार रुपये नकद और सोने की चेन पेंडिल, 2 सोने की अंगूठी बरामद की हैं. 

Advertisement

गला दबाकर की थी हत्या, नहर में फेंक दिया था शव

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमराव सिंह राठौर की पूजा राठौर से 2018 में लव मैरिज हुई थी, जिससे अमराव सिंह राठौर के माता-पिता खुश नहीं थे. अमराव सिंह राठौर के पिता श्रवण सिंह राठौर व माता किरण कंवर ने पूर्व फौजी परवेज़ और मोनू के साथ मिलकर योजनाबद्व तरीके से पूजा राठौर की गला दबाकर हत्या कर दी थी. कत्ल करने के बाद शव को जगाधरी इलाके की नहर में फेंक दिया था. पूजा राठौर की लाश बुडिया यमुनानगर हरियाणा में 20 फरवरी को बरामद हुई थी. क़त्ल के इस मामले में पुलिस ससुर श्रवण कुमार और सास किरण कंवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement