जयपुर में एक लड़की की पीठ पर बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां दाग दीं. फिलहाल हमलावर आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वारदात के समय वह उस दुकान पर जा रही थी, जहां वह नौकरी करती है. महिला की शिनाख्त 26 साल की अंजलि वर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की थी.
इसकी वजह से लड़की और लड़के के परिवार वाले नाराज थे. पीड़िता ने अपने पुलिस बयान में पति के भाई अब्दुल अजीज पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. अंजलि का कहना है कि पिछले साल लतीफ के साथ अंतर जातीय विवाह किया था, जिससे वह नाखुश था.
वीडियो देखें...
पहली पत्नी को छोड़ चुका है लतीफ
दरअसल, इससे पहले लतीफ ने एक मुस्लिम महिला से शादी की थी. मगर, उससे विवाद के बाद लतीफ ने अंजलि से शादी कर ली, जिससे दोनों परिवार नाखुश थे. अंजलि ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा की अर्जी भी दाखिल की थी.
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह पीड़िता अंजली करीब 10.30 बजे दुकान की ओर जा रही थी, जहां वह काम करती थी. तभी अचानक एक मोपेड पर सवार दो आरोपियों ने उस पर दो गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने हेलमेट से चेहरे को ढंक रखा था.
आईसीयू में चल रहा है इलाज
वारदात के बाद लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए रिफर कर दिया गया. उसकी पसलियों में गोली लगी है और आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, अंजलि को एक साल पहले लतीफ से प्यार हो गया था, दोनों के परिवार वाले उनकी शादी से खुश नहीं थे. हालांकि, अंजलि और लतीफ इस शादी से खुश थे और दोनों मुरलीपुरा स्कीम में परिवार से अलग रह रहे थे.