scorecardresearch
 

सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना पर एक और FIR दर्ज, SIT ने कसा शिकंजा

प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इस मामले में SIT ने गुरुवार को प्रज्वल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत एक और एफआईआर दर्ज की है. वहीं, यौन उत्पीड़न मामले में प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत सुनवाई करेगी.

Advertisement
X
प्रज्वल रेवन्ना (फाइल फोटो)
प्रज्वल रेवन्ना (फाइल फोटो)

सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले की जांच के लिए बनी SIT प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुख्ता सबूत जुटा रही है. अब इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने प्रज्वल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत दूसरी एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर गुरुवार को सीआईडी साइबर स्टेशन में दर्ज की गई थी. वहीं, कर्नाटक के पूर्व एचडी रेवन्ना ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. उनकी  इस याचिका पर  आज अदालत सुनवाई करेगी. इस मामले में उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना भी आरोपी हैं.

Advertisement

SIT अधिकारियों ने FIR दर्ज कर गुरुवार को ही इसको मजिस्ट्रेट की अदालत में जमा कर दिया. FIR में सिर्फ प्रज्वल रेवन्ना को ही आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 506, 354 ए(1)(ii), 354(बी), 354(सी) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

SIT के सामने पेश हुए देवराज गौड़ा

गुरुवार को एसआईटी के सामने पेश हुए देवराज गौड़ा ने टीम को पेन ड्राइव सहित सभी डिजिटल सबूत जमा किए हैं. जिसमें कथित स्लेज के वीडियो भी शामिल हैं. उन्होंने एसआईटी के सामने अपने बयान भी दर्ज कराए हैं, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जो पेन ड्राइव उन्होंने एसआईटी को सौंपी है. वो उन्हें हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने दी थी. 

इससे पहले एसआईटी ने हासन सांसद कथित सक्से स्कैंडल मामले में देवराजे गौड़ा को नोटिस भेजकर उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना की श्रीकृष्ण से की तुलना, भड़की बीजेपी

बता दें कि देवराज गौड़ा ने दिसंबर, 2023 में भाजपा आलाकमान और राज्य नेतृत्व को पत्र लिखकर पार्टी से अनुरोध किया था कि प्रज्वल रेवन्ना को टिकट न दिया जाए क्योंकि इससे शर्मिंदगी होगी. देवराजेगौड़ा ने कथित अश्लील वीडियो वाले पेन ड्राइव के रूप में डिजिटल साक्ष्य जमा करने को कहा था. 

घर पर चस्पा किया नोटिस

इससे पहले एसआईटी ने मंगलवार को प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना को नोटिस जारी किया और एसआईटी के सामने पेश होने को कहा. बुधवार को पहली बार प्रज्वल की प्रतिक्रिया आई. उसने कहा, सच्चाई की जीत होगी. प्रज्वल ने कहा, मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं. वकील के जरिए सीआईडी बेंगलुरु को बता दिया है. जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. उसने मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होने के लिए सात दिन का वक्त मांगा था, लेकिन गुरुवार को एसआईटी ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया. 

यह भी पढ़ें: प्रज्वल रेवन्ना के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, युवक ने लगाया मां के अपहरण का आरोप

जांच होने तक रेवन्ना को किया सस्पेंड

प्रज्वल रेवन्ना पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर कांग्रेस के हमलावर होने के चलते जेडीएस ने  मंगलवार को प्रज्वल को जांच होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और कहा, अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा. प्रज्वल के कथित वायरल वीडियो से पार्टी और उसके नेतृत्व को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

नवीन गौड़ा पर भी FIR दर्ज

इसके अलावा अश्लील वीडियो मामले में जमीर अहमद के करीबी नवीन गौड़ा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ 23 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोप है कि नवीन गौड़ा ने अश्लील वीडियो को वायरल किया था. नवीन गौड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था कि वह बड़ा खुलासा करेंगे. नवीन गौड़ा का फेसबुक पेज डिलीट कर दिया गया है. एसआईटी ने नवीन गौड़ा को भी नोटिस जारी कर मामले के सिलसिले में उनके सामने पेश होने को कहा है.

क्या है मामला

बता दें कि ये पूरा मामला रेवन्ना के घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प की एफआईआर से सामने आया है. महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता होलेनरासीपुर की रहने वाली है. उसका पति एचडी रेवन्ना की मिल्क डेयरी में मजदूरी करता है. दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है. 

अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान काम करने के लिए उसे बुलाया था. तभी से वो यहां काम कर रही थी. उसका आरोप है कि उसे जॉइनिंग के चार महीने बाद प्रज्वल मुझे अपने कमरे पर बुलाता था. वहां छह और महिला कर्मचारी होती थीं. प्रज्वल रेवन्ना के घर आने पर सभी महिलाएं डर जाती थीं. घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने सावधान रहने को कहा था. जब HD रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी तो वो महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाता था, उन्हें छूता था और यौन उत्पीड़न करता था. प्रज्वल रेवन्ना ने मेरी बेटी के साथ भी छेड़खानी करने की कोशिश की.

Live TV

Advertisement
Advertisement