एंटीलिया और मनसुख हिरेन मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के इंस्पेक्टर सुनील माने को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है. सुनील माने, इस केस में गिरफ्तार तीसरे अधिकारी हैं. वारदात के वक्त सुनील माने यूनिट 11 के सीनियर पीआई थे. विवाद में नाम आने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया था.