एंटीलिया केस में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अफसर सचिन वाजे की एक और कार को बरामद कर लिया गया है. नवी मुंबई के कमोठे इलाके में सचिन वाजे की कार मिली है. खास बात है कि इसके मालिक के तौर पर सचिन वाजे का नाम ही दर्ज है. एनआईए के अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं और कार को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया कर रहे हैं.
यह कार सेक्टर 7 कमोठे शीतलाधारा हाउसिंग सोसायटी के पास मिली. सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि इस गाड़ी का मालिक सोसायटी में रहता है. गार्ड ने यह भी कहा कि गाड़ी को कुछ दिनों के लिए सोसायटी में पार्क किया गया था और पिछले डेढ़ महीने से बाहर पार्क किया गया था.
अब जांच की जा रही है कि मनसुख हिरेन को अगवा करने और मारने के लिए किस कार का इस्तेमाल किया गया था. मामले में एक ऑडी और स्कोडा कार अभी तक नहीं मिली है.