आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक के बाद एक 8 महिलाओं से शादी कर ली. वो शादी के बाद सभी महिलाओं को धोखा दे रहा था. आरोपी की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई, जिसने एक समय में सभी पीड़ित महिलाओं से शादी की थी. पीड़ित महिलाओं को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आरोप है कि अरुण कुमार उन महिलाओं को धमकी देता है और उनका इस्तेमाल करता है. उन्हें व्यभिचार करने के लिए मजबूर करता है. उसने कथित तौर पर अपनी पहली और दूसरी पत्नी को एक वेश्यालय में बेच दिया. इसके बाद किसी तरह से उन पीड़ित महिलाओं ने पिछले महीने पुलिस से संपर्क किया.
हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि अरुण कुमार के किसी अज्ञात लिंक की वजह से पुलिस इन मामलों में चुप रही और यह तब पता चला, जब आरोपी के पकड़े जाने के मामले में डीजीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया.
स्थानीय पुलिस की लापरवाही से निराश होकर लोगों ने सीपी विजाग मनीष कुमार को एक वॉइस मैसेज भेजा. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की. अब पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया है कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो मामले में लापरवाही दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे जिनके आरोपी अरुण कुमार के साथ कोई लिंक है. क्योंकि आरोपी अरुण कुमार गांजा तस्करी और अन्य अपराधों में भी शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.