scorecardresearch
 

Bihar: आरा में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

बिहार के आरा जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दो माह पहले भी पूर्व अध्यक्ष को गोली मारी गई थी, इसके बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल से घर आते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि राजनीतिक रंजिश और मादक पदार्थ बेचने का विरोध करने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

बिहार के आरा में शाहपुर प्रखंड के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजनीतिक रंजिश और मादक पदार्थ बेचने का विरोध करने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement

वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर प्रखंड के पूर्व नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार उर्फ मंटू सोनार को नामजद लोगों ने दो माह पहले गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उनका पटना स्थित निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था.

शनिवार को वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर शाहपुर आए थे. इसी बीच रविवार को बाइक पर सवार होकर हथियारबंद बदमाश उनके घर के पास पहुंचे और वशिष्ठ कुमार पर फायरिंग शुरू कर हत्या कर दी. 

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.

मृतक के भाई छोटे सोनार ने बताया कि शाहपुर के वर्तमान नगर अध्यक्ष जुगनू देवी के पति और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार अपने घर के पास कुर्सी पर बैठे थे. उसी समय दो बाइक पर हथियारबंद बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. इससे वशिष्ठ गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Advertisement

आनन-फानन में परिजन उन्हें शाहपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस बीच रास्ते में ही पूर्व नगर अध्यक्ष की मौत हो गई.

मादक पदार्थ की बिक्री का विरोध और राजनीतिक रंजिश की वजह से की गई हत्या

परिजनों का कहना है कि कुछ लोग मादक पदार्थ की बिक्री करते थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. इस मामले में गांव के कुछ लोग जेल गए थे. इसके बाद राजनीतिक दुश्मनी की वजह से दो माह पूर्व 7 सितंबर को शाहपुर बाजार में वशिष्ठ को गोली मारी गई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल से आने के बाद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर अध्यक्ष पति की गोली मारकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्व के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दो माह पूर्व भी नगर अध्यक्ष के पति को गोली मारी गई थी.

Advertisement
Advertisement