बिहार के आरा में दीपावली की रात पटाखों की शोर के बीच बंदूक से गोलियों की तड़तड़ाहट भी हो रही थी. जिसमें बड़हरा थाना क्षेत्र के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृत बच्चे के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
घटना के बाद बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीच सड़क मृत बच्चे के शव को रख आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर दिया गया. घटना से गुस्साए लोग सड़क पर आगजनी करते हुए हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.
वहीं फोरलेन पर सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहे. बड़हरा प्रखंड के अंचलाधिकारी (CO) ने कहा कि कल एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर सड़क जाम किया गया है. हमने लोगों को समझाया और अश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया गया है. साथ ही उनकी मांग कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दें कि दीपावली की रात बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के सूरज नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप गांव के दो पक्षों के बीच जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था. जहां मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा तबातोड़ फायरिंग की गई. इसमें एक 8 वर्षीय बालक प्रियांशु रजक की गोली लगने से मौत हो गई. मृत प्रियांशु रजक फुहां गांव निवासी राजमोहन रजक का पुत्र है और वह कल रात पटाखा छोड़ रहा था और इस फायरिंग का शिकार हो गया.
रिपोर्ट- सोमू सिंह