Namsai Jail Break: अरुणाचल प्रदेश की नामसाई जेल से चार कैदी भाग निकले थे, जिनमें से तीन को पुलिस ने मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. पकड़े तीनों कैदी रविवार की आधी रात को अपने सेल से निकलकर भाग निकले थे. तभी से पुलिस उन चारों की तलाश कर रही थी. अब जाकर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.
अरुणाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि फरार होने वाले कैदियों की पहचान मिनेश्वर दिहिंगिया (37), गोपाल मुंडा (23), अर्जुन कंधा (27) और रॉबिन सुरीन (45) के रूप में हुई है, जो रविवार की रात करीब 12.30 बजे अपने सेल से भागने में कामयाब हो गए थे.
नामसाई के एसडीपीओ जे मोलो ने इस मामले में बताया कि कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात संतरी आईआरबीएन कांस्टेबल पिंटू इंशा पर वेंटिलेटर ग्रिल तोड़कर हमला किया और फिर वहां से भाग निकले. घायल संतरी इंशा का फिलहाल असम के डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कैदियों के फरार होने की घटना के बाद पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया. जिसके तहत फरार कैदी दिहिंगिया, कंधा और सुरीन को गिरफ्तार कर लिया गया जहां दिहिंगिया को गोहैनगांव गांव से गिरफ्तार किया गया, वहीं सुरक्षा बलों ने कंधा को जिले के प्योंग सर्कल से और सुरीन को नोंगताव गांव से दोबारा गिरफ्तार किया.
जबकि गोपाल मुंडा, जो आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 के तहत आरोपों का सामना कर रहा था, अभी भी फरार है. एसडीपीओ ने कहा कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं और उन्हें भरोसा है कि वह जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
दिहिंगिया NSCN (U) का उग्रवादी था और उसे 2021 में महादेवपुर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि कंधा को आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत गिरफ्तार किया गया था. सुरीन को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को मिटाना) के तहत गिरफ्तार किया गया था.