scorecardresearch
 

हाईकोर्ट में केजरीवाल ने गिरफ्तारी को बताया स्क्रिप्टेड, तो ED ने क्यों किया 'मर्डर केस' और 'आतंकवाद' का जिक्र?

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर वापसी पर आज यानी बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई है. इस सुनवाई के दौरान ईडी के वकील और केजरीवाल के वकील की तरफ से अपने-अपने पक्ष में दलीलें पेश की गई.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर वापसी पर दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर वापसी पर दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घर वापसी पर आज यानी बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई है. इस सुनवाई के दौरान ईडी के वकील और केजरीवाल के वकील की तरफ से अपने-अपने पक्ष में दलीलें पेश की गई. केजरीवाल की तरफ से अपनी गिरफ्तारी को स्क्रिप्टेड बताया गया तो ईडी के वकील ने इस केस में मर्डर और आतंकवादी घटना का जिक्र किया. 

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर बहस के दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''चुनाव के बीच गिरफ्तारी क्यों? चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है. आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही है. बहुत पहले के घोटाले का गलत इस्तेमाल नॉन प्लेइंग लेबल फील्ड बनाने के लिए किया जा रहा है. ईडी का पहला समन अक्टूबर में जारी किया गया था. लेकिन गिफ्तारी मार्च में जाकर हुई है.'' 

अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों का जवाब ईडी ने भी दिया. एएसजी एस वी राजू ने कहा, ''मान लीजिए कि कोई राजनीतिक व्यक्ति चुनाव से दो दिन पहले हत्या कर देता है. क्या उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा? यदि हम प्रॉपर्टी अटैच करेंगे तो ये कहेंगे कि चुनाव है और हमें शामिल नहीं होने दे रहे है और नहीं करेंगे तो ये दलील देंगे कि क्या कुछ मिला. कोई रिकवरी नहीं हुई.'' 5 घंटे तक चली बहस में बुधवार को जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने फैसला सुरक्षित रख लिया. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि उनके खिलाफ कहीं कुछ भी नहीं मिला है. इस पर ईडी की तरफ से कहा गया, ''यह दलील ही बेतुकी है कि मेरे पास पैसा नहीं मिला. यदि आपने किसी और को दे दिया हो तो आपके घर पर कहां से मिलेगा? गोवा में खर्च कर दिया हो, विदेश भेज दिया हो, कहां से मिलेगा? लेकिन क्या इससे बेगुनाही हो गई आपकी. कोई मर्डर हो जाए. लेकिन लाश न मिले तो क्या कत्ल का मुकदमा नहीं चलता?'' 

ईडी की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि कई ऐसे मामलों में लोगों को सजा मिली है. जब ऐसे प्रभावशाली लोग अपराध मे शामिल हों तो उनके खिलाफ सबूत जुटाना मुश्किल है, इसलिए कानून यह है कि जब ऐसे लोग शामिल हों तो सरकारी गवाहों पर भरोसा किया जा सकता है. केजरीवाल के प्रति गवाहों के बयान हमारे पास हैं. इनके अलावा व्हाट्सएप चैट और हवाला ऑपरेटरों के बयान भी हैं. ऐसा नहीं है कि हम अंधेरे में तीर चला रहे हैं. हमारे पास बहुत सारा डेटा है.

यह भी पढ़ें: तिहाड़ की जेल नंबर 2 में कैद केजरीवाल, जहां बंद रहे छोटा राजन और शहाबुद्दीन, 3 तो बहुत डरावनी है!

crime

आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को लेकर जताई गंभीर चिंता

Advertisement

अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद ईडी की रिमांड में केजरीवाल रहे. अब तिहाड़ जेल में हैं. आम आदमी पार्टी अब तीन दावा करती है. 1- केजरीवाल का वजन 12 दिन में 4.5 किलो अचानक घट गया है. 2- शुगर लेवल अचानक 46 तक नीचे आ गया. 3- गंभीर शुगर में अचानक वजन गिरना चिंता की बात, लापरवाही ना हो. 4- आरोप लगाते हुए कहा जाता है कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है? 

आप नेताओं के आरोपों का तिहाड़ प्रशासन ने दिया जवाब

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में केजरीवाल जेल भेजे जाते हैं. लेकिन केजरीवाल के घटते वजन को बदले की कार्रवाई के तौर पर पार्टी दिखाने लगती है. लेकिन तिहाड़ प्रशासन कहता है कि ऐसा कुछ नहीं है. पिछले तीन दिन में केजरीवाल का रूटीन चेकअप हुआ है, उसका सबूत मौजूद है. जो कहता है कि 1 अप्रैल को जब केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया था, तब से लेकर 3 अप्रैल तक रोज उनका वजन 65 किलो ही है. दूसरी बात रेंडम ब्लड शुगर को नापा गया वो 1 अप्रैल को 139 था. 2 अप्रैल को पहले 182 दिखा, लेकिन फिर नापा गया तो 162 दिखा. 3 अप्रैल को रेंडम ब्लड शुगर 140 था.

Advertisement

बीजेपी ने कहा- फिजिकल वेट लॉस की सियासी साजिश

तीसरी बात, तीनों दिन ब्लड प्रेशर अरविंद केजरीवाल का सामान्य है. ऐसे में क्या ईडी की रिमांड के दौरान ही केजरीवाल का वजन गिरा? लेकिन ऐसा पेशी के दौरान नजर नहीं आया. वहां केजरीवाल बीमार नहीं बल्कि शारीरिक और सियासी रूप से तंदरुस्त ही नजर आए. तिहाड़ की तरफ से केजरीवाल का शारीरिक रिपोर्ट कार्ड जब सामान्य आया तो बीजेपी कहने लगी कि ये तो सियासी वजन घटने की चिंता में फिजिकल वेट लॉस की सियासी साजिश है.

तिहाड़ जेल में केजरीवाल को दिया जा रहा घर का खाना

गौर करने वाली बात ये है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में घर का खाना ही कोर्ट की इजाजत से दिया गया है. बुधवार को तिहाड़ जेल के बाहर उनके घर से आए खाने को लाते एक शख्स को देखा गया. केजरीवाल ने जो किताब, जैसी कुर्सी मेज, जैसी दवा मांगी है सब दी जा रही है. यहां तक कि अब उन्होंने जेल में अपने लिए इलेक्ट्रिक कैटल मांगी है, उसकी भी इजाजत दे दी गई है. उन्हें कोर्ट वो सबकुछ मुहैया करा रहा है, जिसकी कानून इजाजत देता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement