scorecardresearch
 

क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत? बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई, NCB करेगा विरोध

आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रमांक 57 पर सूचीबद्ध है. इस बीच सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को क्रमांक 64 पर सूचीबद्ध किया गया है.

Advertisement
X
आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई (पीटीआई)
आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजिस्ट्रेट कोर्ट, विशेष NDPS कोर्ट से नहीं मिली बेल
  • आर्यन की जमानत याचिका बॉम्बे HC में क्रमांक 57 पर

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में हैं. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में उनकी जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों पहले ही खारिज कर चुके हैं. जमानत याचिका अब बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गई है. 

Advertisement

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. विशेष अदालत द्वारा 20 अक्टूबर को उनकी याचिका खारिज करने के बाद, सतीश मानेशिंदे के नेतृत्व में उनकी कानूनी टीम ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जो मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए सहमत हुई है. हालांकि यहां पर भी सुनवाई के दौरान एनसीबी आर्यन खान समेत सभी आरोपियों की जमानत का विरोध करेगी.

पुराने एफिडेविट जमा करेगी NCB
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सूत्रों के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि जमानत पर सुनवाई से पहले एनसीबी के वकील वो दोनों एफिडेविट जो सोमवार को सेशंस कोर्ट में दाखिल की गई थी उसे हाईकोर्ट के सामने रखें.

इसे भी क्लिक करें --- Aryan Khan case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का एफिडेविट में दावा

Advertisement

एक एफिडेविट जिसमें एनसीबी हाईकोर्ट को बताएगी कि कैसे गवाहों को और पंचनामा करने वालों को प्रभावित किया जा रहा है. दूसरा समीर वानखेड़े का जिसमें बताया जाएगा कि कैसे जांच को सुपरवाइज कर रहे अधिकारी को धमकी दी जा रही है. उनको और उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है और हर तरह से जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.

एनसीबी के अधिकारी मंगलवार को अपने वकीलों से इन सब चीजों को लेकर मुलाक़ात करेंगे जिसके बाद फाइनल रणनीति तय होगी.

ताजा जानकारी के अनुसार आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रमांक 57 पर सूचीबद्ध है. इस बीच सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को क्रमांक 64 पर सूचीबद्ध किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज हाईकोर्ट में आर्यन खान सहित मामले के सभी आरोपियों की जमानत का विरोध करेगा.

 

Advertisement
Advertisement