scorecardresearch
 

क्या है असम का SI भर्ती पेपर लीक केस? जिसमें BJP नेता की हुई है गिरफ्तारी, पूर्व DIG भी आरोपी

असम पुलिस राज्य में 587 पुलिस सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति करने जा रही थी. लेकिन परीक्षा से पहले ही इसका प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया. इसके बाद 20 सितंबर को परीक्षा रद्द कर दी गई.

Advertisement
X
बीजेपी नेता दिबान डेका (फोटो-ट्विटर)
बीजेपी नेता दिबान डेका (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस भर्ती परीक्षा में बीजेपी नेता का नाम
  • प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तारी
  • पूर्व DIG भी हैं आरोपी

असम पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बीजेपी नेता दिबान डेका फरार थे. असम पुलिस ने इस शख्स पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. बता दें कि इस मामले में पूर्व डीआईजी पीके दत्ता भी आरोपी हैं. 

Advertisement

असम पुलिस राज्य में 587 पुलिस सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति करने जा रही थी. लेकिन परीक्षा से पहले ही इसका प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया. इसके बाद 20 सितंबर को परीक्षा रद्द कर दी गई. इस परीक्षा में 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे थे, परीक्षा के लिए 154 केंद्र बनाए गए थे. लेकिन सोशल मीडिया में प्रश्न पत्र लीकर होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर रात दिबान डेका को बाला जी जिले से गिरफ्तार किया. पेपर लीक की घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने दिबान को गिरफ्तार किया है. 43 साल का दिबान डेका लंबे समय से बीजेपी से जुड़े होने का दावा करता है. दिबान डेका खुद को बीजेपी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बताता है.  

Advertisement

इस केस में दिबान डेका का नाम आने के बाद असम बीजेपी ने दिबान डेका को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

असम पुलिस गिरफ्तारी के बाद दिबान डेका से पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कौन कौन शामिल है और मामले में उसका क्या रोल रहा है. असम पुलिस इस केस में अबतक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

इस मामले में पूर्व डीआईजी पीके दत्ता अभी भी फरार हैं. असम पुलिस ने उनके बारे में सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. असम के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमनें इस बाबत लुकआउट नोटिस जारी किया है ताकि पीके दत्ता देश न छोड़ पाए. उसके बारे में सभी जानकारियां अधिकारियों को दे दी गई हैं. 

ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गुवाहाटी में पीके दत्ता के 4 लग्जरी होटल हैं और कई घर हैं. पुलिस के मुताबिक उसके पास 1600 बीघा जमीन है और डिब्रूगढ़ समेत देश के दूसरे स्थानों पर फ्लैट है. असम पुलिस ने कहा कि उसकी संपत्तियों की जांच के लिए एक अलग केस रजिस्टर किया जाएगा. पुलिस ने पीके दत्ता की जायदाद की जानकारी आयकर विभाग, ईडी और डीआरआई को दे दी है.

Advertisement
Advertisement