scorecardresearch
 

नाबालिग नौकरानी के साथ ऐसा काम करती थी डॉक्टर की पत्नी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राजू बहादुर छेत्री ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला एक जाने माने डॉक्टर की पत्नी है.

Advertisement
X
पुलिस ने नाबालिग नौकरानी को रेस्क्यू कर लिया है
पुलिस ने नाबालिग नौकरानी को रेस्क्यू कर लिया है

असम के डिब्रूगढ़ में एक डॉक्टर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इल्जाम है कि डॉक्टर की पत्नी अपनी नाबालिग घरेलू नौकरानी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राजू बहादुर छेत्री ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पड़ोसियों की शिकायत के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला एक जाने माने डॉक्टर की पत्नी है.

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने पीड़िता के बारे में बताया कि वह अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है. वो लड़की साल 2013 से डॉक्टर दंपति के साथ काम कर रही थी.

प्रभारी अधिकारी राजू बहादुर छेत्री ने बताया कि जब से त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, तभी से वो फरार चल रहा है. उसकी भी तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement