scorecardresearch
 

असमः 4 लोग हमले के लिए पीछे पड़े तो हाई वोल्टेज टॉवर पर चढ़ा युवक, समझाने के पहुंचे मंत्री

गुवाहाटी में एक शख्स के टॉवर पर चढ़े होने की सूचना मिलने के बाद मंत्री के साथ पुलिस और SDRF की टीम पहुंची. काफी समझाइश के बाद शख्स को टॉवर से उतारा जा सका. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
लाख समझाइएश के बाद माना शख्स
लाख समझाइएश के बाद माना शख्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुवाहाटी के पामोही के पास दीपोर बील का मामला
  • शख्स का दावा- उस पर 4 लोग हमला करने वाले थे
  • उनसे बचने के लिए टॉवर पर चढ़ गया था शख्स

गुवाहाटी के बाहरी इलाके में एक शख्स ने पुलिस और प्रशासन को खूब छकाया. ये शख्स हाई वोल्टेज वाले बिजली के ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया था. इस शख्स का दावा है उसके पीछे चार अज्ञात लोग हमला करने के लिए भाग रहे थे, उन्हीं से बचने के लिए वो बिजली के टॉवर पर चढ़ गया. ये घटना गुवाहाटी के बाह्य क्षेत्र पामोही के पास दीपोर बील में हुई.   

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात को एक शख्स के हाई टेंशन पावर केबल टॉवर पर चढ़े होने की पुलिस को सूचना मिली. इस शख्स की पहचान प्रदीप दास के तौर पर हुई है. प्रदीप का कहना है कि कुछ लड़के उसके पीछे हमला करने के लिए भाग रहे थे.

घटना की सूचना मिलने पर असम के ऊर्जा मंत्री बिमल बोरा भी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस के अलावा SDRF (स्टेट डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम भी वहां बुलाई गई. 

असम: 5.2 kg के बच्चे का जन्म, बनाया राज्य के सबसे वजनी नवजात शिशु का रिकॉर्ड

पता चला है कि प्रदीप दास अम्बारी क्षेत्र में एक दवा कंपनी के गोदाम में काम करता था. प्रदीप का घर गोरचुक इलाके में है. प्रदीप ने बताया, मैं अपनी जान बचाने के लिए बिजली के टॉवर पर चढ़ा. चार अज्ञात लोगों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की थी. उन्हीं से बचने के लिए मुझे और कुछ समझ नहीं आया तो ऐसा किया.

Advertisement

बाद में प्रदीप दास को गोरचुक पुलिस स्टेशन लाया गया. इस मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रदीप दास के दावे में कितनी सच्चाई है. पुलिस के सामने ये भी सवाल है कि अगर प्रदीप दास का दावा सही है तो उस पर किन लोगों ने हमले की कोशिश की. अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि हमलावरों का ऐसा करने के पीछे क्या मकसद था. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement