scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश बीवी के 'PAK दोस्त' के खिलाफ सनसनीखेज आरोप, असम में FIR दर्ज

असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के संबंध पाकिस्तान के एक नागरिक से कितने गहरे हैं और क्या वो पाकिस्तानी नागरिक असम में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रहा है?

Advertisement
X
असम पुलिस ने अली तौकीर शेख के खिलाफ केस दर्ज किया.
असम पुलिस ने अली तौकीर शेख के खिलाफ केस दर्ज किया.

असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के संबंध पाकिस्तान के एक नागरिक से कितने गहरे हैं और क्या वो पाकिस्तानी नागरिक असम में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रहा है? ये सवाल अब और गंभीर हो गया है, जब असम पुलिस ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई को जानने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Advertisement

असम पुलिस ने अली तौकीर शेख के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को इसका एलान किया है. रविवार को कैबिनेट ने इस पर फैसला किया और सोमवार को भारत में विदेशी हस्तक्षेप की बढ़ती चिंताओं के बीच ये कदम उठाया गया है. आरोप है कि शेख और एलिजाबेथ के संपर्क में है.

मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के अनुसार, ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ गोगोई ने इस्लामाबाद में रहने के दौरान एक पाकिस्तान कटरपंथी संगठन के साथ काम किया था. अली तौकीर शेख के पाकिस्तानी सरकार और राजनयिक हलकों में गहरे संबंध हैं, जो विशेष चिंता का विषय है. असम के मुख्यमंत्री ने ये सवाल भी उठाया कि गोगोई की पत्नी ने अब तक भारत की नागरिकता क्यों नहीं ली है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कल लिए गए कैबिनेट के फैसले के अनुसरण में, असम पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है. इसे अली तौकीर शेख और अज्ञात अन्य के खिलाफ सीआईडी ​​पीएस केस नंबर 05/2025 यू/एस 48/152/61/197(1) बीएनएस, 2023 आरडब्ल्यू सेक्शन 13(1) यूए(पी) एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.'' हालांकि, कुछ राजनेताओं ने केस दर्ज नहीं करने का अनुरोध किया था.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि असम मंत्रिमंडल ने यह पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का भी निर्देश दिया है कि क्या ये गतिविधियां किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. असम में किसी ऐसे समर्थक या सहयोगी की पहचान की जाए जो अली तौकीर शेख के भारत विरोधी एजेंडे में सहायता कर रहे हों. जांच में भारत में पाक नागरिक के नेटवर्क की जांच की जा सकती है. 

देश में स्थित उन व्यक्तियों, संगठनों और सहयोगियों की जांच की जा सकती है, जिन्होंने भारत के खिलाफ उसकी कार्रवाइयों में सहायता की है. इस जांच के लिए केंद्र की संबंधित एजेंसियों और विभागों से प्रासंगिक सहायता और जानकारी मांगी जा सकती है. कैबिनेट का यह निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री के उस बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही थी.

कैबिनेट प्रस्ताव में कहा गया है कि अली तौकीर शेख की सोशल मीडिया गतिविधियों और सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी की जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वो ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में रहा है. पाकिस्तान सरकार के साथ अपने कनेक्शन के अलावा शेख ने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाले एक संगठन एलईएडी की भी स्थापना की है.  

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement