scorecardresearch
 

असम राइफल्स-मिजोरम पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, 4 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन और विदेशी सिगरेट जब्त

अर्धसैनिक बल ने जानकारी देते हुए बताया कि असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन समेत विदेशी सिगरेट जब्त की हैं. इस ऑपरेशन में 598 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है.

Advertisement
X
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस जब्त की 4 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन. (फाइल फोटो)
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस जब्त की 4 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन. (फाइल फोटो)

असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन समेत विदेशी सिगरेट जब्त की हैं. इस बारे में अर्धसैनिक बल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में दी गई है.

Advertisement

अर्धसैनिक बल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की टीम ने मंगलवार को आइजोल के फॉकलैंड इलाके में एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में 598 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है.

बयान में आगे बताया गया कि मणिपुर निवासी सहित दो लोगों को 4.18 करोड़ रुपये की हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

16 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त 

वहीं, बुधवार को किए गए एक अन्य ऑपरेशन में असम राइफल्स ने दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले के लुंगपुक गांव में म्यांमार से तस्करी करके लाए गए 16 लाख रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट के 22,000 पैकेट जब्त किए.

सुपारी के 8 ट्रक किए जब्त

इस बीच मिजोरम पुलिस ने यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) के स्वयंसेवकों के सहयोग से बुधवार को सैतुअल जिले के सेलिंग में एक संयुक्त अभियान के दौरान म्यांमार से तस्करी करके लाए गए सूखी सुपारी से भरे आठ ट्रक जब्त किए. उन्होंने बताया कि जब्ती के सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement