scorecardresearch
 

महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे निशाना, 200 ATM कार्ड का क्लोन बनाकर उड़ाए पैसे

पकड़े गए आरोपी के नाम सतवीर, बलबीर और राजेंद्र हैं. ये गैंग गुजरात के बांसवाड़ा, वडोदरा, राजस्थान के अजमेर, नीमच, झुंझुनूं, नागौर, मध्यप्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के नासिक और पंजाब में एटीएम क्लोनिंग कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा चुका हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलग-अलग राज्यों में एटीएम फ्रॉड करता था गैंग
  • गैंग के तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
  • हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं फ्रॉड

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को दबोच लिया है जो एटीएम कार्ड क्लोन करके पैसा निकाल लेता था. 200 से ज्यादा एटीएम कार्ड क्लोन कर एकाउंट्स से पैसे निकालने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम तीन लोगों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

पकड़े गए आरोपी के नाम सतवीर, बलबीर और राजेंद्र हैं. ये गैंग गुजरात के बांसवाड़ा, वडोदरा, राजस्थान के अजमेर, नीमच, झुंझुनूं, नागौर, मध्यप्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के नासिक और पंजाब में एटीएम क्लोनिंग कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा चुका हैं.

MP: खंडवा में अनोखी ATM लूट का भंडाफोड़, अपने ही वैलिड कार्ड से बैंकों को लगाते थे चूना

ये गैंग एटीएम बूथ में कार्ड बदल लेते थे, फिर कार्ड स्कैन कर एकाउंट्स से पैसे निकाल लेते थे. इस गैंग के निशाने पर बुजुर्ग और महिलाएं होती थीं. ये गैंग ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में एक्टिव रहते थे. ये लोग कार्ड क्लोन करने के लिए एक स्टेट से दूसरे स्टेट अपनी आई-20 कार से सड़क के रास्ते जाते थे, ताकि आसानी से पुलिस के गिरफ्त में नही आ सकें.

इस गैंग के शातिर सदस्य एटीएम बूथों पर अपने स्कैनर का उपयोग करके एटीएम कार्ड से डेटा को स्कैन कर लेते थे. इसके बाद खाते के सारे पैसे उड़ा देते थे. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने हिसार निवासी सतबीर सिंह, बलबीर और राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 देशी पिस्टल के साथ 6 जिंदा राउंड कारतूस भी मिले हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement