राजस्थान के जयपुर में एटीएम मशीन चुराने का मामला सामने आया है. यहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पहले एटीएम मशीन को उखाड़ा फिर रुपयों से भरे एटीएम को गाड़ी में लाद कर आराम से फरार हो गए. फिल्मी स्टाइल में इस एटीएम (ATM) लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गए गई. सूचना पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
मामला बगरू थाने के लिंक रोड का है. यहां के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन को निशाना बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 3 बजे आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम बूथ पर पहुंचे. फिर मशीन के बोल्ट खोले और गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया. इसके बाद रुपए से भरा एटीएम पिकअप में डालकर फरार हो गए.
एटीएम मशीन ले जाते CCTV में कैद
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि बदमाश पिकअप गाड़ी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जा रहे हैं. बता दे कि राजस्थान में एटीएम लूट के साथ-साथ एटीएम मशीनों को उखाड़ने के मामले लगातार सामने आ रहै हैं. कुछ दिन पहले ही अजमेर में इसी तरह की घटना सामने आई थी. मगर, पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी.
यहां देखें वीडियो...
बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई स्पेशल टीम- DCP
मामले में डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया, "घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाश जिस रूट से पिकअप लेकर फरार हुए थे, उस रूट के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है."