scorecardresearch
 

Bihar के कटिहार में कुर्की-जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

Bihar News: बिहार के कटिहार में कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. जिसमें सब इन्स्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के कटिहार में पुलिस टीम पर हमला
  • हमले में SI सहित 5 पुलिसकर्मी हुए जख्मी

Bihar News: बिहार के कटिहार में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. पुलिस टीम पर हमला उस वक्त हुआ था, जब वो कुर्की-जब्ती करने के लिए आरोपी के यहां गई थी. हमले में महिला सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के आजमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

यह घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के वर्षाबारी गांव में घटित हुई. महिला थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस टीम जब्ती के लिए पहुंची थी. बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रेमनाथ राम ने फोन पर बाचतीत के दौरान घटना की पुष्टि की है. पुलिस टीम पर हुए इस हमले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

हमले में घायल महिला SI मीरा सिंह

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम जैसे ही जब्ती की कार्रवाई के लिए आरोपी के यहां पहुंची. वैसे ही आरोपी, उसके परिजनों और साथियों ने मिलकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. उन्होंने पुलिस टीम को संभलने तक का मौका नहीं दिया. हमले में महिला सब इंस्पेक्टर मीरा गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनके सिर में चोटें आई हैं जबकि 4 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. 

     

Advertisement
Advertisement