पंजाब के जालंधर में एक सरकारी अस्पताल से 9 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश की गई. सिविल अस्पताल से जब दिनदहाड़े बच्ची की अपहरण की कोशिश की जा रही थी तो वो जोर-जोर से रोने लगी जिससे लोगों को शक हो गया जिसके बाद उसे बचाया गया.
अस्पताल में दिनदहाड़े बच्ची को अगवा करने की कोशिश कर रही महिला को बाद में लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल मॉडल हाउस की रहने वाली ममता ने बताया कि उनके परिवार में किसी को बच्चा हुआ था.
महिला ने कहा कि वो उस बच्चे को देखने के लिए सिविल अस्पताल गई थी. वहीं पर उनकी बेटी प्राची की एक दोस्त बन गई थी. उसके साथ खेलने के लिए वह नीचे आ गई इसी दौरान यह घटना हुई और एक महिला बच्ची को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही थी.
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक पकड़े जाने पर महिला ने बताया कि बच्ची उसकी बेटी है लेकिन उस मासूम ने कहा कि वो औरत उसकी मां नहीं है जिसके बाद लोगों ने बच्ची को बचाया.
लोगों ने उस बच्ची के चिल्लाने पर उसे बचाया और आरोपी महिला को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है. पकड़ी गई महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह बच्ची को लेकर क्यों जा रही थी. मामले की जांच अभी चल रही है.
ये भी पढ़ें