scorecardresearch
 

बांदा: सड़कों पर उतरे हजारों लोग, सीएम योगी से की 'बुलडोजर कार्रवाई' की मांग

मृतक के पिता जगदीश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मॉडल शॉप के कर्मचारी सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. रिपोर्ट के मुताबिक युवक रामनवमी के दिन दोस्तों के साथ घूमने निकला था और फिर उसकी लाश मिली.

Advertisement
X
अतुल की मौत के बाद लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
अतुल की मौत के बाद लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांदा में अतुल गुप्ता हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
  • थाने के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन, सीएम योगी से कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के बांदा में अतुल गुप्ता हत्याकांड मामले में इंसाफ की मांग को लेकर शहर के हजारों लोग सड़क पर उतरे. कैंडल मार्च निकालकर सीएम योगी से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement

हाथों में कैंडल और पोस्टर-बैनर लिए लोगों की भीड़ में बस एक ही आवाज गूंज रही थी, " योगी बाबा न्याय करो न्याय करो, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाओ बुलडोजर चलाओ',  कैंडल मार्च में शहर की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

कैंडल मार्च के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने थाने के सामने जमकर नारेबाजी की. लोग बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए जिन्हें पुलिस ने सड़क से हटाकर मामले को शांत किया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया. लोगों ने थाने के सामने अतुल की तस्वीर लगाकर श्रद्धांजलि भी दी. इस कार्यक्रम में कारोबारी से लेकर, तमाम संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया.

कैंडल मार्च में मृतक अतुल को श्रद्धांजलि देने पहुंची महिला मोर्चा की नेता मंजू ने रोते हुए CM योगी से आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, एक मां से पूछिए की उसने अपने बच्चे को 9 महीने कोख में कैसे पाला, और अब उसी बेटे को मां से छीन लिया गया है. दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

क्या था मामला 

बता दें कि 10 अप्रैल को अतर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले अतुल गुप्ता की लाश देर रात पुलिस को रेलवे पटरी पर मिली थी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों के मुताबिक अतर्रा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर मामले में ढिलाई शुरू कर दी. 

पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक अतुल के पिता के मुताबिक मॉडल शॉप अतर्रा में उनके बेटे पर चोरी का आरोप लगाकर शराब दुकान के लोगों ने बड़ी बेरहमी से उसे मारा, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. मारने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. 

उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी  पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. अतुल के पिता अब एफआईआर की कॉपी हाथ में लेकर हर जगह न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

वहीं इस मामले को लेकर अतर्रा के सीओ अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों की देखरेख में निष्पक्ष जांच हो रही है. सभी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, आगे की कार्रवाई की जा रही है. सड़कों पर उतरने के सवाल पर कहा कि लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं, जो की जायज है कोई गलत बात नहीं है. पुलिस निष्पक्ष तरीके से कानूनी कार्रवाई कर रही है.

(इनपुट - सिद्धार्थ गुप्ता)

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement