scorecardresearch
 

दिल्ली: लिफ्ट लेना पड़ गया भारी, बेहोश कर लूटने के बाद सड़क पर फेंक गए लुटेरे दंपति

दिल्ली पुलिस ने ऑटो में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके दो साथी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने लूट का शिकार हुए एक शख्स की शिकायत पर दंपति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्रियों से लूटपाट करने वाला दंपति गिरफ्तार
  • ऑटो में लिफ्ट देकर यात्रियों से करते थे लूट
  • पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा CCTV फुटेज

ऑटो में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले दंपति को कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम पुनीत और शिवानी हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. दरअसल, इनके खिलाफ एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी. पेंटिंग आर्टिस्ट गगनदीप सचदेवा ने अपनी शिकायत में बताया कि गत सोमवार तड़के करीब सवा चार वह बजे देहरादून से कश्मीरी गेट पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने एक ऑटो लिया.

Advertisement

उस ऑटो की पीछे वाली सीट पर पहले से दो महिलाएं व एक व्यक्ति सवार था. एक महिला ने कहा उसे पहले उतरना है ऐसे में गगनदीप बीच में बैठ गए. कुछ दूर चलने के बाद ऑटो में बैठे व्यक्ति ने अचानक उनका गला दबा दिया और दोनों महिलाओं ने गगनदीप का पैर नीचे की तरफ दबा दिया. उसके बाद उनका मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद आरोपी पीड़ित को बेहोश करके वजीराबाद इलाके में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. 

100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले
पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें संदिग्ध ऑटो का नंबर मिला. उक्त ऑटो गाजियाबाद निवासी लाल सिंह शर्मा के नाम पर पंजीकृत था. ऐसे में पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने ऑटो को किराये पर पुनीत को दिया है. इसके बाद पुलिस ने पुनीत और उसकी पत्नी शिवानी से अलग-अलग पूछताछ की. आरोपितों ने बताया कि वे सुधीर और उसकी पत्नी भूरी उर्फ कोमल के साथ मिलकर ऑटो में लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करते थे. फिलहाल पुलिस सुधीर और उसकी पत्नी भूरी की तलाश कर रही है.

Advertisement

मामले की जांच के लिए टीम गठित
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसएसएचओ धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई मनीष सिंह, रणविजय, देवेंद्र योगेश, सोनू सिंह समेत अन्य की टीम का गठन किया गया है.

Advertisement
Advertisement