दिल्ली के बदरपुर में रहने वाली 21 साल की आयुषी ने लव मैरिज कर ली तो उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. आयुषी की लाश यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में मिली. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लड़की की हत्या उसी के पिता ने गोली मारकर की है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद मृतका के पिता नीतेश यादव और मां बृजबाला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आयुषी का मोबाइल, रिवॉल्वर और कार बरामद कर ली है.
जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय आयुषी बदरपुर के मोलड़बंध इलाके की रहने वाली थी. वह बीसीए की पढ़ाई कर रही थी. घटना से एक दिन पहले 17 नवंबर को आयुषी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जब घर लौटी तो पिता नितेश यादव ने पूछा कि कहां गई थी.
इस पर आयुषी ने कोई जवाब नहीं दिया. पिता नितेश यादव ने पहले उसे जमकर पीटा. उसके बाद सीने में गोली दाग दी, जिससे आयुषी की मौत हो गई. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए नितेश यादव ने आयुषी के शव को एक ट्रॉली सूटकेस में भरकर मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक दिया.
BCA कर रही थी आयुषी, लव मैरिज की बात आ रही सामने
आयुषी बीसीए की पढ़ाई कर रही थी. छत्रपाल भी उसके साथ पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. यह बात आयुषी के पिता को पता चल गई. इसी नाराजगी में हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.
यूपी पुलिस ने आयुषी के पिता नीतेश यादव और मां ब्रजबाला को बदरपुर के मोलड़बंध स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आयुषी के घर पर ताला लगा हुआ है. आसपड़ोस के लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं.
मथुरा के एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि इलाके में सर्विस रोड पर मिले शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता नितेश यादव और मां बृजवाला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि जिस गाड़ी से लड़की का शव मथुरा लाया गया, उसे भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने मृतका के माता-पिता के कब्जे से उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
(योगेश गुप्ता के इनपुट के साथ)