scorecardresearch
 

पांच दिन से लापता छात्रा की मिली लाश, बर्बरता देख सिहर उठा परिवार, आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात

आजमगढ़ में छात्रा की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारों ने जिस बेहरमी से छात्रा की हत्या की उससे किसी का भी कलेजा कांप उठे. हत्यारों ने शव के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं. परिवार के साथ ही इलाके के जिस भी शख्स ने शव देखा वो सिहर उठा. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement
X
आजमगढ़ में छात्रा की निर्मम हत्या
आजमगढ़ में छात्रा की निर्मम हत्या

यूपी के आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पार्लर की ट्रेनिंग ले रही छात्री की अतरौलिया थाना अंतर्गत भदौरा मझौली गांव के पास झाड़ियों में डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. वह 15 अक्टूबर से लापता थी, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. छात्रा की हत्या की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

परिवार का सहारा बनना चाहती थी बेटी
बेटी पार्लर की ट्रेनिंग लेकर परिवार का सहारा बनना चाहती थी. घर से जब वो निकलती थी तो उसके मन में कई ख्वाब होते थे. परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटी के साथ कभी ऐसा होगा. झाड़ियों में पड़े बेटी के क्षत-विक्षत शव को देख परिजन बेसुध हो गए.

शव देख सिहर उठे इलाके के लोग
हत्यारों ने जिस बेहरमी से छात्रा की हत्या की उससे किसी का भी कलेजा कांप उठे. शव के साथ हत्यारों ने बर्बरता की हदें पार कर दीं. परिवार के साथ ही इलाके के जिस भी शख्स ने छात्रा का शव देखा वो सिहर उठा.

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया, " छात्रा 15 तारीख से लापता थी. उसके पिता ने 19 तारीख को तहरीर दी थी. इसमें बताया था कि उनकी बेटी लापता है, जिसकी गुरुवार को झाड़ियों में क्षत-विक्षत लाश मिली. साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement