scorecardresearch
 

दूसरा ब्याह कर फरार चल रहा था पति, 6 साल बाद पत्नी ने पकड़ा, फिर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शख्स ने अपनी बच्ची और पत्नी को छोड़कर दूसरा ब्याह रचा लिया था. 6 साल बाद तक फरार पति की कोई खोज खबर नहीं थी, लेकिन इसी बीच बीते शुक्रवार को वह पीड़िता को मिल गया और फिर शुरू हो गई मारपीट...

Advertisement
X
6 साल से फरार पति को पत्नी ने पकड़ा.
6 साल से फरार पति को पत्नी ने पकड़ा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्ची-पत्नी को छोड़ भाग गया था
  • फिर रचा लिया था दूसरा विवाह
  • 6 साल बाद पकड़ा गया

आजमगढ़ जनपद के दीवानी कचहरी के बाहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स महिलाओं को पीटते हुए साफ तौर देखा जा सकता है. इस बीच पुलिस होमगार्ड भी इस लड़ाई में बीच-बचाव भी करते दिख रहे हैं. लेकिन आक्रोशित पुरुष और महिलाएं आपे से बाहर होकर बार-बार हमलावर हुए जा रहे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में पीले रंग के कपड़े पहने दिख रही महिला की शादी आज के 6 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पति उसे छोड़कर चला गया था. काफी खोजबीन पर भी उसका पता नहीं चला. इस बीच, महिला ने एक बच्ची को भी जन्म दिया, जो कि करीब 5 साल की हो चुकी है. 
 

कचहरी में ही हुई पति पत्नी पक्ष के बीच मारपीट.

इसके बाद विवाहिता को पता चला कि घर से भागकर गए पति ने दूसरी शादी भी कर ली है. उधर, बीते शुक्रवार को किन्हीं सूत्रों से महिा के परिवार को यह पता चला कि वही व्यक्ति दीवानी कचहरी में आया हुआ है. विवाहिता अपनी बच्ची और मायके वालों के साथ दीवानी कचहरी जा पहुंची, जहां पति के साथ मौजूद एक अन्य शख्स ने इस महिला पर हमला बोल दिया. इस घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

Advertisement

वीडियो में यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि पति की दूसरी शादी के चलते महिला और उसकी बच्ची का क्या होगा? जिसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला और इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. 

 

Advertisement
Advertisement