यूपी के आजमगढ़ तरवा थाना अंतर्गत हुई ग्राम प्रधान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया है.
आजमगढ़ तरवा थाना अंतर्गत बांसगांव में ग्राम प्रधान की हत्या और भगदड़ में एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने डूंगरिया पुलिस चौकी सहित कई वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी मचा रखी थी.
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया था. इस पूरे प्रकरण का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया था और इसमें मृतकों को मुख्यमंत्री कोष से 5, 5 लाख और एससी एसटी एक्ट से दी जाने वाली सहायता 10 लाख रुपये भी प्रदान की थी.
साथ ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर 25, 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. इसी क्रम में आज पुलिस को कामयाबी तब मिली जब एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधी कचहरी की तरफ आ रहे थे.
पुलिस की रोकाटोकी के दौरान ही दो अपराधी भागने में फरार हुए एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ उन्होंने कहा कि यह वही विवेक सिंह उर्फ गोलू है जो ग्राम प्रधान की हत्या में सम्मिलित था और इस पर 25000 का इनाम घोषित था. इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया जो हत्या में इस्तेमाल किया गया था.
पकड़े गए आरोपी का कहना है कि ग्राम प्रधान की हत्या सूर्यांश ने की थी और हम लोग दूर खड़े आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद बताया कि ग्राम प्रधान से सूर्यांश को एक कागज पर दस्तखत करानी थी जिसको लेकर ग्राम प्रधान से कहासुनी पहले हुई थी. दूसरे दिन घर से ग्राम प्रधान को बुलाकर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी परिजनों ने नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए शेष बचे अपराधियों पर अब 25 की जगह 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. इनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र करने का दावा किया है.