यूपी के रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग लड़की केमिकल से झुलसी मिली है. परिजनों ने अज्ञात युवकों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पीड़ित के घर पर कुछ केमिकल जरूर मिले हैं. मामला संदिग्ध माना जा रहा है क्योंकि परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ थाने में आवेदन नहीं दिया है.
जिला रामपुर के थाना अजीमनगर क्षेत्र के हरैटा गांव निवासी वाहिद की बेटी शनिवार शाम अपनी मौसी के यहां जा रही थी कि तभी रास्ते में किसी ने उस पर केमिकल डाल दिया जो लड़की के चेहरे और सीने पर गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
नाबालिग लड़की केमिकल से झुलसी मिली
परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ आवेदन नहीं दिया है. परिजनों का कहना है कि लड़की पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुछ केमिकल डाला है. लेकिन घटनास्थल से इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला. वहीं पीड़ित युवती के घर पर जरूर कुछ केमिकल के सबूत मिले हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लड़की केमिकल से जली हुई है. परिजनों ने बताया कि पड़ोसी के घर जाते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऐसा किया है, लेकिन जो घटनास्थल बताई गई है वहां पर कोई सबूत नहीं मिला है. जिला अस्पताल में लड़की का इलाज चल रहा है. जब हमने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि लड़की खतरे से बाहर है. लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस को सूचना मिल गई है. हम छानबीन में लगे हुए हैं.