scorecardresearch
 

दिल्ली: बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 40 गोलियां बरामद

दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा के इन आतंकियों के पास से 6 पिस्टल और 40 गोलियां बरामद की है. स्पेशल सेल अब इन गिरफ्तार आतंकियों से विस्तार से पूछ कर रही है और इनकी मंशा जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली में गिरफ्तार बब्बर खालसा के आतंकी (फोटो-आजतक)
दिल्ली में गिरफ्तार बब्बर खालसा के आतंकी (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के वांटेंड आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार
  • स्पेशल सेल कर रही है आतंकियों से पूछताछ
  • गिरफ्तारी से पहले मुठभेड़, हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गिरफ्तारी उत्तर पश्चिम दिल्ली से की गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली पुलिस की इनके साथ हल्की मुठभेड़ भी हुई. इस दौरान गोलियां भी चलीं. 

Advertisement

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार ये दोनों शख्स पंजाब में भी कुछ मामले में वांछित हैं. इन आंतकियों के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार एक आतंकी का नाम भूपेंदर उर्फ दिलावर सिंह है, ये शख्स पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है. जबकि दूसरे आतंकी का नाम कुलवंत सिंह है. ये शख्स भी लुधियाना का ही रहने वाला है. ये दोनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं. 

दिल्ली पुलिस ने इनके पास 6 पिस्टल और 40 गोलियां बरामद की है. स्पेशल सेल अब इन गिरफ्तार आतंकियों से विस्तार से पूछताछ कर रही है और उनकी मंशा जानने की कोशिश कर रही है. 

दिल्ली पुलिस को शक है कि ये दोनों आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने आए थे. आशंका है कि दिल्ली में इनके आने की वजह किसी से मुलाकात हो. स्पेशल सेल अब सभी एंगल से जांच कर रही है. 

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर दिल्ली

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ ही दिन पहले राजधानी दिल्ली में ISIS के एक आतंकी अबू यूसुफ को धौला कुआं के पास से गिरफ्तार किया था. इस आतंकी के पास पुलिस को कई खतरनाक हथियार भी मिले थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक ISIS आतंकी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाके करना चाहता था. सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी अबू यूसुफ के घर से विस्फोटक सामान भी मिला था.

Advertisement
Advertisement