उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां समाजवादी पार्टी के नेता के साथ उनकी पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, यह ट्रिपल मर्डर यूपी के बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां कुछ लोगों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी और मां को घर में घुसकर गोली मार दी.
इससे तीनों लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
राजनीतिक रंजिश के चलते दिया की गई हत्या
जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस वारदात को लेकर सपा नेता के परिजनों का कहना है कि हत्या के आरोपियों ने रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है.
एसपी सिटी सहित तमाम पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वारदात को शाम करीब 6 बजे अंजाम दिया गया था. सपा नेता राकेश गुप्ता अपने गांव सतरा में परिवार के साथ मौजूद थे. उसी समय घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.