उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सरफिरे युवक ने एक लड़की के परिवार को 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी है. आरोप है कि युवक लड़की को अपने साथ भेजने के लिए परिजन पर दबाव बना रहा है. जब लड़की के माता-पिता ने विरोध किया और साथ भेजने से मना कर दिया तो युवक ने पूरे परिवार को सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी. लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है. आरोप है कि एक लड़की को विशेष समुदाय का युवक परेशान कर रहा है. लड़की के पिता ने शिकायत में कहा कि एक युवक बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता था, इसके लिए वह दबाव बना रहा था. जब उन्होंने विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को सर तन से जुदा करने की धमकी दी. उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी.
लड़की के परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद पीड़ित परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले पर अभी तक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं लड़की के परिवार ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.