उत्तर प्रदेश के बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी आशा प्रताप सिंह की अर्जी पर क्रॉस FIR दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर बलिया के रेवती थाने में 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की रहने वाली आशा प्रताप सिंह ने अपर सिविल जज की अदालत में अर्जी दाखिल की थी. आशा प्रताप सिंह ने अपनी अर्जी में कहा था कि 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर में सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन के लिए एक खुली बैठक आयोजित की जा रही थी. उप जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक को रद्द कर दिया. उसके बाद हर कोई अपने घर जा रहा था.
देखें: आजतक LIVE TV
आशा प्रताप सिंह अपनी अर्जी में आगे लिखती हैं कि 21 लोगों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर धीरेंद्र प्रताप सिंह पर हमला किया. इस हमले में धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित आठ लोग घायल हो गए. FIR में मृतक जय प्रकाश पाल समेत 21 लोगों के नाम शामिल हैं.
धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त सिविल जज अविनाश कुमार मिश्रा ने रेवती पुलिस स्टेशन को दूसरी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला
15 अक्टूबर की दोपहर बाद बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर की जा रही कार्यवाही में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसमें गांव के ही दबंग धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग की इस वारदात में मौके पर मौजूद जय प्रकाश पाल को गोली लगी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया था. मुख्य आरोपी धीरेंद्र समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.