scorecardresearch
 

बलिया गोलीकांड: आरोपी की भाभी ने दर्ज कराई क्रॉस FIR, मृतक समेत 21 नामजद

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी आशा प्रताप सिंह की अर्जी पर क्रॉस FIR दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर रेवती थाने में 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement
X
आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह (फाइल फोटो)
आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी की अर्जी पर क्रॉस FIR दर्ज
  • 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
  • कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई FIR

उत्तर प्रदेश के बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी आशा प्रताप सिंह की अर्जी पर क्रॉस FIR दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर बलिया के रेवती थाने में 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement

रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की रहने वाली आशा प्रताप सिंह ने अपर सिविल जज की अदालत में अर्जी दाखिल की थी. आशा प्रताप सिंह ने अपनी अर्जी में कहा था कि 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर में सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन के लिए एक खुली बैठक आयोजित की जा रही थी. उप जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक को रद्द कर दिया. उसके बाद हर कोई अपने घर जा रहा था.

देखें: आजतक LIVE TV  

आशा प्रताप सिंह अपनी अर्जी में आगे लिखती हैं कि 21 लोगों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर धीरेंद्र प्रताप सिंह पर हमला किया. इस हमले में धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित आठ लोग घायल हो गए. FIR में मृतक जय प्रकाश पाल समेत 21 लोगों के नाम शामिल हैं.

धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त सिविल जज अविनाश कुमार मिश्रा ने रेवती पुलिस स्टेशन को दूसरी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

15 अक्टूबर की दोपहर बाद बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर की जा रही कार्यवाही में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसमें गांव के ही दबंग धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. 

फायरिंग की इस वारदात में मौके पर मौजूद जय प्रकाश पाल को गोली लगी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया था. मुख्य आरोपी धीरेंद्र समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement