scorecardresearch
 

बलिया गोलीकांड पर सीएम योगी सख्त, SDM-CO सस्पेंड, आरोपी से BJP ने झाड़ा पल्ला

बलिया में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई की है. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ आरोपी धीरेंद्र सिंह
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ आरोपी धीरेंद्र सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसडीएम, सीओ के सामने शख्स ने की फायरिंग
  • सीएम योगी ने तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया
  • सपा ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के बलिया में दिनदहाड़े दबंगों की फायरिंग में युवक की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई की है. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि गोली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने चलाई. बीजेपी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाह ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि आरोपी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. वहीं, आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. बता दें कि सुरेंद्र सिंह बलिया के बैरिया से विधायक हैं. 

बता दें कि बलिया के दुर्जनपुर गांव में जिला प्रशासन की मौजूदगी में एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई है. मृतक के बेटे ने कहा कि सीओ, इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दबंगों ने पिता को गोली मारी है. उनका कहना है कि पुलिस खड़े होकर देखती रही. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोली दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के लिए आयोजित खुली बैठक में चली. 

Advertisement

कांग्रेस और सपा का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ता ने की फायरिंग 

कांग्रेस और सपा का आरोप है कि फायरिंग बीजेपी के कार्यकर्ता ने की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी का लाइसेंस है. जब शासक अपराधी हो, कानून गुंडों की दासी हो तो संविधान को रौंदना राजधर्म बन जाता है.

वहीं, सपा ने कहा कि सत्ताधीश खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. बलिया में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है. एसडीएम और सीओ के सामने बीजेपी नेता ने युवक जय प्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी. 

बीजेपी ने दी सफाई

सपा और कांग्रेस के आरोप पर बलिया के बीजेपी जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाह ने कहा कि आरोपी धीरेंद्र सिंह बीजेपी में किसी पद पर नहीं है. वहीं, धीरेंद्र सिंह के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, वह 2011 से राजनीति से जुड़ा हुआ है और अपने को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है.

देखें: आजतक LIVE TV

सपा ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा

सपा के MLC सुनील सिंह साजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार अपराधी और गुंडे चला रहे हैं. बलिया की घटना ने इस बात को साबित भी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में कुछ भी हो लेकिन कानून व्यवस्था का राज तो बिल्कुल नहीं है.  SDM और CO के सामने बीजेपी के गुंडे हत्या करके फरार हो जाते हैं. 

Advertisement

सपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपका रामराज कहां है ? मुख्यमंत्री जी आप इस्तीफा दे दीजिए और किसी अपने जानने वाले बड़े अपराधी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दीजिए. सरकार तो अपराधियों के चरणों में नतमस्तक है.

 

Advertisement
Advertisement