scorecardresearch
 

बलिया गोलीकांड: मुख्य आरोपी को 14 दिन की जेल, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि, न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है.

Advertisement
X
मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह
मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देर रात धीरेंद्र प्रताप सिंह को बलिया लाया गया
  • धीरेंद्र को आज बलिया कोर्ट में किया गया पेश
  • कोर्ट ने धीरेंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी. हालांकि, न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है. फिलहाल, आरोपी को बलिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच आरोपी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement

LIVE Updates:

10: 31 AM :बलिया केस के आरोपी धीरेन्द्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस बाद में रिमांड पर ले सकती है. आरोपी बलिया जेल के लिए निकला.

9: 54 AM: मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लेकर पुलिस, बलिया जिला अदालत पहुंच गई है.

8:12 AM: बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को बलिया कोतवाली से जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर की दोपहर बाद बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर की जा रही कार्यवाही में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसमें गांव के ही दबंग धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. 

Advertisement

फायरिंग की इस वारदात में मौके पर मौजूद जयप्रकाश पाल को गोली लगी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त जयप्रकाश पाल की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया था. तीन दिन में सभी मुख्य आरोपी धीरेंद्र समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक इलाके से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि शुरू में जो पुलिस सूत्रों ने उसकी गिरफ्तारी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क से बताई थी. धीरेंद्र बिहार से लखनऊ आ रही बस में सवार था और इंटेलिजेंस के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है.

एसटीएफ के मुताबिक इसकी पहली लोकेशन बिहार में मिली थी. धीरेंद्र के पास न तो मोबाइल था और न ही कोई असलहा था. धीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी का न तो कोई विरोध हुआ और न ही बल प्रयोग करना पड़ा. एसटीएफ के मुताबिक, वह अपने किसी विश्वास पात्र के घर जाना चाहता था, जहां वह कुछ दिन गुजार सके, लेकिन इसी बीच वह गिरफ्तार हो गया.

 

Advertisement
Advertisement