scorecardresearch
 

यूपी में नहीं थम रहा क्राइम, बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

यूपी में के बलिया जिले में सोमवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्याकांड बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुआ. जानकारी के मुताबिक मृतक पत्रकार रतन सिंह एक प्राइवेट टीवी चैनल में काम करते थे.

Advertisement
X
बलिया में हुई एक पत्रकार की हत्या
बलिया में हुई एक पत्रकार की हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बलिया में हुई एक पत्रकार की हत्या
  • फेफना थाना क्षेत्र में हुआ ये हत्याकांड
  • बलिया पुलिस ने बताया आपसी विवाद

यूपी के बलिया जिले में सोमवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्याकांड बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुआ. जानकारी के मुताबिक मृतक पत्रकार रतन सिंह एक प्राइवेट टीवी चैनल में काम करते थे. सोमवार देर शाम को रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई और मौके का मुआयना किया. यह घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के नजदीक हुई बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में कहासुनी के दौरान यह वारदात हुई है. पुलिस के अनुसार हमलावर रतन सिंह के पटीदार ही थे.

मौके पर एसपी सहित आला अधिकारी भी पहुंचे. बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने इस घटना के बारे में कहा कि झगड़े के दौरान पटीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

रविवार को जौनपुर में हुआ था ट्रिपल मर्डर

बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जमीन विवाद में रविवार को ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी. यह घटना खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की है, जहां 15 एकड़ भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई, जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की भी जान गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement