scorecardresearch
 

बंबीहा गैंग ने ली गैंगस्टर जरनैल की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पर लिखी यह पोस्ट...

अमृतसर के सठियाला में बुधवार को गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट में बंबीहा गैंग ने ली है. इसमें लिखा गया है कि जरनैल सिंह की हत्या गोपी महल गैंग ने की, जो हमसे जुड़ा हुआ है. गोपी महल कभी भी जरनैल सिंह के पक्ष का नहीं था. इस मामले में एसएसपी ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है.

Advertisement
X
हत्या की वारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद.
हत्या की वारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद.

अमृतसर के सठियाला में बुधवार को गैंगस्टर जरनैल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. स्विफ्ट कार से आए चार शूटर्स ने ताबड़तोड़ 20 से 25 गोलियां दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. अब इस वारदात की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. 

Advertisement

फेसबुक पोस्ट में बंबीहा गैंग की तरफ से कहा गया है कि जरनैल सिंह की हत्या गोपी महल गैंग ने की, जो हमसे जुड़ा हुआ है. गोपी महल कभी भी जरनैल सिंह के पक्ष का नहीं था. साथ ही पोस्ट में लिखा है कि जरनैल सिंह हमारे दुश्मन जग्गू कोठी गैंग का सदस्य था.

जरनैल सिंह भी था नामी गैंगस्टर 

जरनैल सिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज थे और वह भी नामी गैंगस्टर था. फिरौती, आर्म्स एक्ट और गोलीबारी जैसे मामलों में जरनैल नामजद आरोपी था. पहले कहा जा रहा था कि जरनैल सिंह की हत्या गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के लोगों ने की है. कहा जा रहा था कि इसी गैंग के सदस्यों ने जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं. मगर, अब बंबीहा गैंग की तरफ से फेसबुक पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी- एसएसपी  

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ नकाबपोश जरनैल पर सरेआम गोलियां चला रहे हैं. अमृतसर में गैंगस्टर के कत्ल के बाद एसएसपी सतिंदरजित सिंह ने कहा कि कत्ल करने वालों की पहचान हो गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 

Advertisement
Advertisement