scorecardresearch
 

UP: चोरों का पीछा कर रहा था व्यापारी, बदमाशों ने बेरहमी से चाकू घोंपकर मार डाला

UP News: बांदा के गायत्री नगर इलाके में चोरों का पीछा कर रहे व्यापारी की बदमाशों ने चाकू घोंप कर हत्या कर डाली.बदमाश व्यापारी के घर चोरी करने आए थे. लेकिन तभी व्यापारी जाग गया. उसे देख चोर उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे. व्यापारी जब बदमाशों का पीछा कर रहा था तो उन्होंने उसे चाकू घोंप दिया.

Advertisement
X
मृतक व्यापारी (फाइल फोटो)
मृतक व्यापारी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने मकान मालिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. सूचना मिलते ही मौके पर SP सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

मामला बबेरू कोतवाली के गायत्री नगर इलाके का है. शनिवार देर रात एक घर में कुछ अज्ञात बदमाश घुस आए. बदमाशों की आहट सुनकर मकान मालिक जाग गया, जिसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल छीना. फिर उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए. मकान मालिक भी उनका पीछा करते हुए घर से कुछ दूर तक गया.

मकान मालिक को अपने पीछे आते देख बदमाशों ने उससे पहले मारपीट की. फिर पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गए. इस दौरान मकान मालिक के परिवार भी भागे-भागे पीछे आए. घायल शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया मृतक व्यापारी था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलावा तमाम व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया. इलाके में हंगामे की आशंका देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement

मृतक के भाई ने बताया, ''देर रात कुछ बदमाश घर पर चोरी करने गली के पिछले हिस्से से घुसे थे, जिन्हें हमारे भाई ने देख लिया, चोरों ने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. भाई भी बाइक निकालकर उनका पीछा कर रहा था, करीब 500 मीटर की दूरी पर जब भाई बदमाशों तक पहुंच गया तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हम लोग भी पीछे भागकर गए तो भाई नहर किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा था. तब सांसे चल रही थीं. उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.''

बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement