यूपी के बांदा में बच्चों के पटाखे छोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. बच्चों को पटाखे छोड़ने और खेलने से मना करने को लेकर हुए बवाल में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए युवक ने एक युवती समेत दो पर एसिड फेंक दिया. एसिड फेंकने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. एसिड अटैक की वजह से झुलसी दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और इस संबंध में जानकारी ली. आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी कालवनगंज मोहल्ले में चौकी से चंद कदम दूर कुछ बच्चे खेल रहे थे और पटाखे छुड़ा रहे थे.
बताया जाता है कि फल का ठेला लगाने वाले एक युवक ने शोर-शराबा होते देख बच्चों को खेलने से मना किया लेकिन वे नहीं माने. उसके मना करने के बावजूद बच्चों का खेलना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने बर्तन की साफ-सफाई में उपयोग किया जाने वाला एसिड केमिकल बच्चों की ओर फेंक दिया.
एसपी के मुताबिक जब युवक ने केमिकल फेंका, बच्चे वहां से भाग निकले लेकिन उस समय बगल के चबूतरे पर बैठी एक 70 साल की महिला और 18 साल की युवती पर उसके छींटे पड़ गए. एसिड केमिकल के छींटे से दोनों जल गए हैं. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. एसपी ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट- सिद्धार्थ गुप्ता)