उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के जरिये युवक को एक शहर कोतवाली की रहने वाली महिला से प्यार हो गया था और बीते 13 जनवरी को दोनों घर से लापता भी हो गए थे, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.
रविवार देर रात परिजनों की मदद से दोनों को पुलिस ने खोजकर अपने अपने घर भेज दिया और उसी मानसिक अवसाद और महिला के चक्कर में सोमवार को युवक ने अपने जीजा की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
चित्रकूट का रहने वाला 26 वर्षीय युवक शुभम सिंह पिछले कई सालों से अपनी बहन के यहां रहकर उनके काम को देखता था. बताया जा रहा है कि युवक की बहन भाजपा से जिला पंचायत सदस्य भी हैं. इसी दौरान इंस्टाग्राम के जरिये दो बच्चों की मां से उसे प्यार हो गया और प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों 13 जनवरी को लापता हो गए, फिर दोनों मिल गए.
इसके बाद रविवार देर रात दोनों को पुलिस ने अपने-अपने घर भी भेज दिया था कि सुबह 9 बजे के बाद युवक शुभम सिंह ने अपने जीजा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली उसके पेट में लगी. परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
घर पहुंचने के बाद दोनों के बीच रात में क्या हुआ? उसकी जांच पुलिस कर रही है, लेकिन बांदा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठता है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी असलहा क्यों नहीं जमा कराया गया. खैर युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि शुभम के पेट में गोली लगी है.
इस मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दोनों के सुलह समझौते के बाद महिला को ससुराली जनों को सौंप दिया गया था, लड़का भी अपने बहन के यहां चला गया था, सुबह इसने अवसाद में अपने बहनोई की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली थी, इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
(रिपोर्ट- सिद्धार्थ गुप्ता)