scorecardresearch
 

ब‍िहार: बैंक मैनेजर प‍िता 2 साल से नाबाल‍िग बेटी का कर रहा था यौन शोषण, अरेस्ट

बैंक मैनेजर पिता पर अपनी बेटी के साथ दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप है. पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने महिला थाने में श‍िकायत दर्ज कराई ज‍िसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को मोतिहारी से गिरफ्तार कर ल‍िया.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़िता बेटी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
  • पिता को गिरफ्तार कर भेज गया जेल

बैंक मैनेजर पिता द्वारा अपनी ही 13 साल की बेटी का दो साल तक यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची ने महिला थाना में अपने पिता के खिलाफ श‍िकायत दर्ज कराई है. यह घटना ब‍िहार के मुजफ्फरपुर ज‍िले की है. 

Advertisement

टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान के निर्देश पर टाउन और महिला थाना की पुलिस ने मोतिहारी जाकर आरोपित बैंक मैनेजर को गिरफ्ताार कर लिया. टाउन डीएसपी ने बच्ची और उसके पिता लक्ष्मण दास से अलग-अलग पूछताछ की. यौन शोषण के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया.

चार महीने पहले की है दूसरी शादी 

आरोपित बैंककर्मी ने बताया कि वह मोतिहारी में ग्रामीण बैंक में मैनेजर है. उसकी पहली शादी 20 साल पूर्व हुई थी. पहली पत्नी से उसे एक बेटा और एक बेटी है. उसका मूल निवास शहर के बेला थाना क्षेत्र में है. उसका कहना है कि पहली पत्नी उसकी अच्छे से देखभाल नहीं करती है इसलिये उसने चार माह पूर्व दूसरी शादी कर ली. इसमें उसकी पहली पत्नी ने भी सहमति दी थी.

दो साल तक यौन शोषण करते रहे प‍िता 
  
पीड़‍ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दो साल से उसके साथ यौन शोषण करते थे, धमकी भी देते थे. वह भी चुपचाप सब कुछ सहती थी. आखिरकार, ये बात उसकी मां को पता लग गई. पूरी बात जानने के बाद वे उसे लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

इस बारे में महिला थाना की दारोगा संवेदना कुमारी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करा ल‍िया है. अब पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement