scorecardresearch
 

बैंक में शटर गिराकर टकरा रहे थे जाम, अचानक पहुंची पुलिस, पहुंच गए जेल

बिहार के सुपौल जिले में कुछ बैंक कर्मी ब्रांच का शटर गिराकर शराब पी रहे थे. अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और रंग में भंग डाल दिया. शराब पी रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
शराब पीते धरे गए बैंक कर्मी (सांकेतिक फोटो)
शराब पीते धरे गए बैंक कर्मी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोजाना बैंक बंद होने के बाद चलता था शराब का दौर
  • बैंक प्रबंधक के साथ सहायक प्रबंधक और दो कर्मचारी गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी है और शराब की तलब कुछ लोगों को परेशान कर देती है. ऐसे में, पुलिस और प्रशासन से छुप-छुपाकर लोग आखिरकार पार्टी मना रहे हैं. पकड़े न गए तो ठीक, लेकिन पकड़े गए तो सीधे जेल पहुंच जाते हैं. बिहार के सुपौल जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ बैंक कर्मी ब्रांच का शटर गिराकर शराब पी रहे थे. अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और रंग में भंग डाल दिया. शराब पी रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

मामला सुपौल के पंजाब नेशनल बैंक के पीपरा खुर्द ब्रांच का है. यहां बैंक के मैनेजर, सहायक प्रबंधक और क्लर्क के साथ-साथ, ग्राहक सेवा अधिकारी पार्टी मना रहे थे. ब्रांच का शटर गिरा हुआ था. पार्टी में जाम से जाम टकराए जा रहे थे. तभी अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और पार्टी के रंग में भंग पड़ गई. 

liquor in bank
थाने में मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं बैंक कर्मी

मंगलवार की सुबह से लेकर ड्यूटी खत्म होने तक, पंजाब नेशनल बैंक के पीपरा ब्रांच में सबकुछ सामान्य था. ठंड को देखते हुए, किसी कर्मचारी ने राय जाहिर की और शराब पार्टी करने की सोची. सभी कर्मचारियों की सहमति के बाद, बैंक में दो बोतल शराब और पानी की बोतल के साथ चखना भी आया. सभी ने शराब पीनी शुरू कर दी. ड्यूटी खत्म हो चुकी थी, इसलिए इत्मिनान से शराब पी जा रही थी. तभी किसी ने सुपौल सदर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. 

Advertisement

पुलिस ने बैंक में पहुंचकर पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ, सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें प्रबंधक के साथ सहायक प्रबंधक और दो कर्मचारी शामिल थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना बैंक बंद होने के बाद शराब का दौर चलता था. लेकिन आज पुलिस को खबर मिल गई और सभी पकड़े गए. वहीं दूसरी ओर, बैंक के सभी प्रमुख कर्मचारियों के गिरफ्तार हो जाने से बैंक का कामकाज प्रभावित होने की बात कही जा रही है. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नेपाल और हरियाणा निर्मित शराब जिले में आसानी से उपलब्ध है और लोग रोजाना शराब पी रहे हैं. पुलिस को पता है कि महंगे दाम पर जिले में शराब की बिक्री हो रही है. शराब के शौकीन रोजाना शराब पी रहे हैं, लेकिन कार्रवाई बहुत कम हो रही है. फिलहाल, सभी गिरफ्तार कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement