scorecardresearch
 

एम्बुलेंस कांड: बाराबंकी में मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

माफिया मुख्तार अंसारी के फरार नामजद गुर्गों पर बाराबंकी पुलिस ने शनिवार को इनाम घोषित किया है. एसपी यमुना प्रसाद ने फर्जी कागजों और पते के जरिए रजिस्ट्रेशन कराई गई एंबुलेंस मामले में दर्ज मुकदमे के फरार 3 नामजद आरोपी आनंद यादव और मोहम्मद शाहिद पर 25-25 हजार जबकि मुजाहिद खान पर 20 हजार का इनाम घोषित किया है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी के गुर्गों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित (फाइल-पीटीआई)
मुख्तार अंसारी के गुर्गों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांदा जेल में बंद है बसपा विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी
  • बाराबंकी पुलिस ने फरार नामजद गुर्गों पर इनाम घोषित किया
  • फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मऊ रवाना

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बसपा के बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के फरार नामजद गुर्गों पर बाराबंकी पुलिस ने शनिवार को इनाम घोषित किया है. एसपी यमुना प्रसाद ने फर्जी कागजों और पते के जरिए रजिस्ट्रेशन कराई गई एंबुलेंस मामले में दर्ज मुकदमे के फरार 3 नामजद आरोपी आनंद यादव और मोहम्मद शाहिद पर 25-25 हजार जबकि मुजाहिद खान पर 20 हजार का इनाम घोषित किया है.

Advertisement

माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा इस्तेमाल की गई फर्जी पते और कागजों में रजिस्टर्ड एंबुलेंस UP41 AT 7171 प्रकरण में 2 अप्रैल को नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में मुख़्तार अंसारी को 120 बी का आरोपी बनाया गया था जिसके बाद मऊ जिले की हॉस्पिटल संचालिका समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है और फरार आरोपी मऊ जिले के आंनद यादव पर 25 हजार व मुजाहिद खान पर 20 हजार और इसके साथ लखनऊ निवासी शाहिद पर 25 हजार का इनाम रखा है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मऊ रवाना

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के 161 बयान के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर सहयोगियों पर लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक बार फिर पुलिस टीम मऊ रवाना हुई है. पुलिस की पहुंच से दूर आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- जहरीली शराब कांडः अलीगढ़ में धरा गया 25 हजार का ईनामी बदमाश, 5 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त

14 जून को बाराबंकी कोर्ट में लाने की तैयारी

एंबुलेंस प्रकरण में बांदा जेल में बंद अभियुक्त मुख्तार अंसारी को बाराबंकी न्यायालय ने 14 जून को तलब किया है, जिसको लेकर बाराबंकी पुलिस को पेश करना चुनौतीपूर्ण है. हालांकि मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बांदा जेल से बाराबंकी कोर्ट में पेश होने के कयास लगाए जा रहे हैं. जबकि पुलिस बाराबंकी न्यायालय में लाकर पेश करने का दावा कर रही है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि एंबुलेंस कांड में नामजद 3 अभियुक्तों पर इनाम घोषित कर दिया गया है. उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम मऊ रवाना हो गई है. और मुख्तार अंसारी को सीजेएम कोर्ट ने बी वारंट जारी कर 14 जून को पेश करने का आदेश दिया है

 

Advertisement
Advertisement