उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविदास जयंती के मौके पर आयोजित पांच दिवसीय बुद्ध धम्म ज्ञान वर्षा के पंडाल पर दबंगों ने हमला कर दिया. फतेहपुर के नाहरवाल गांव में हुई इस घटना में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिवबरन सिंह सहित 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
घटना कल बुधवार शाम की है. घटना कल बुधवार शाम की है. बाराबंकी में रविदास जयंती के मौके पर फतेहपुर के नाहरवाल गांव में कार्यक्रम चल रहा था लेकिन इस बीच दबंगों ने पांच दिवसीय बुद्ध धम्म ज्ञान वर्षा के पंडाल पर पहुंचकर हमला कर दिया. हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शिवबरन सिंह भी शामिल हैं. शिवबरन सिंह के अलावा 7 लोग घायल बताए गए हैं. इनमें से 2 की हालत गंभीर हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने घटना पर ट्वीट कर कहा कि कल शाम को बाराबंकी में हो रहे बुद्ध कथा कार्यक्रम में गुंडों ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, सहित कई कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया है. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई है. तत्काल इन गुंडों पर धारा 307, रासुका एवं SC/ST Act के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
कल शाम को बाराबंकी में हो रहे बुद्ध कथा कार्यक्रम में गुंडों ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, सहित कई कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 4, 2021
उन्हें गंभीर चोटें आई है। तत्काल इन गुंडो पर धारा 307, रासुका एवं SC/ST Act के तहत कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। @dgpup
हिंसा के मामले में 5 लोग गिरफ्तारः पुलिस
इस हिंसा पर पुलिस का कहना है कि फतेहपुर के नाहरवाल गांव की घटना है. इसमें दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. हिंसा के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना फतेहपुर #barabankipolice क्षेत्र के ग्राम नहरवल में हुई मारपीट की घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर की बाइट~@Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya @IPSYAMUNA1 pic.twitter.com/8di7ZnM6q6
— Barabanki Police (@Barabankipolice) March 4, 2021
फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट 147, 307 का मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट-समर्थ)