scorecardresearch
 

UP: भाभी ने देवर के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, लाश के किए 12 टुकड़े

बाराबंकी में भाभी ने देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद देवर ने जिस्म के 12 टुकड़े कर घाघरा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी भाभी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
आरोपी भाभी और देवर को किया गया गिरफ्तार
आरोपी भाभी और देवर को किया गया गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 फरवरी से लापता था लवकुश
  • पुलिस ने अब जाकर किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भाभी ने देवर के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद देवर ने जिस्म के 12 टुकड़े कर घाघरा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए आरोपी भाभी और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

दरअसल, पिछले कई दिनों से लवकुश लापता था. उसकी पत्नी अपने पति को ढूंढने के लिए लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही. लवकुश का अवैध संबंध अमोली कला निवासी एक महिला के साथ था. महिला का पति जेल में होने के कारण महिला के देवर को जब यह जानकारी मिली तो उसने लवकुश को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

महिला के देवर ने भाभी को अपने पक्ष में कर लवकुश को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं लवकुश के शव के टुकड़े कर घाघरा नदी में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक, 24 फरवरी को जब लवकुश महिला से मिलने घर आया तो उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी देवर ने अपनी भाभी को मायके भेज दिया.

फिर देवर ने रामनगर से बांका ले जाकर लवकुश के 12 टुकड़े कर दिए और बोरियों में भरकर घाघरा नदी में फेंक दिया. इसके बाद सर्विलांस की मदद से प्रभारी निरीक्षक रामनगर विनोद बाबू मिश्रा की टीम ने घटना का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि भैरमपुर का लवकुश जायसवाल अमोली कला में ठेके के बगल में अंडे की दुकान चलाता था, अमोली कला में एक महिला से लवकुश का अवैध संबंध हो गया. महिला का पति फरवरी में एक मुकदमे में जेल चला गया था, इसी बीच महिला से लवकुश के अवैध संबंध हो गए.

सीओर दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि यह बात महिला के देवर को पता चली, फिर उसने लवकुश को मारने का प्लान बनाया. महिला ने लवकुश को घर पर बुलाया और उसके देवर ने हत्या कर दी, फिर लवकुश की लाश के 12 टुकड़े किए गए और सभी टुकड़ों को एक-एक करके घाघरा नदी में फेंक दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement