scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: यौन समस्याओं से जूझ रहा था पति, 3 साल तक दोस्तों से करवाया पत्नी का रेप

महाराष्ट्र के बारामती में एक यौन रूप से कमजोर व्यक्ति ने अपने दोस्तों को बुलाकर अपनी ही पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाया. दुष्कर्म तीन साल से अधिक समय से चल रहा था.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के बारामती की घटना
महाराष्ट्र के बारामती की घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने आरोपी पति को किया अरेस्ट
  • पति के चार दोस्त भी चढ़े पुलिस के हत्थे

महाराष्ट्र के बारामती में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक यौन रूप से कमजोर व्यक्ति ने अपने दोस्तों को बुलाकर अपनी ही पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाया. दुष्कर्म तीन साल से अधिक समय से चल रहा था. बारामती शहर पुलिस ने मामले में विकृत पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

घटना बारामती के पास एक गांव में हुई, जिसने बारामती की संस्कृति को कलंकित किया. पीड़िता की शिकायत के बाद विकृत पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

बारामती सिटी थाने के पुलिस निरीक्षक सुनील महाडिक ने आजतक से बात करते हुए बताया कि पीड़ित महिला की 2016 में आरोपी से शादी हुई थी, एक साल के भीतर ही इस जोड़े को यौन समस्याएं होने लगीं और पति समलैंगिक था. शुरुआती दिनों में पत्नी ने पति की इस हरकत को नजरअंदाज किया.

एक दिन विकृत पति ने पत्नी के नाम से अपने दोस्त को वाट्सएप के जरिए मैसेज करके घर बुलाया और अपने सामने ही पीड़िता के साथ संबंध बनाने को कहा. दोस्त जब पत्नी के साथ रेप कर रहा था, तो मानसिक रुप से विकृत शख्स खुश हो रहा था. 

Advertisement

2017 से 2021 तक पति ने अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए कई दोस्तों को आमंत्रित किया. पति की इस हरकत से तंग आकर पत्नी ने काफी हंगामा किया. छह महीने पहले दोनों में विवाद बढ़ा तो पति ने खेद जताया है, लेकिन जब फिर वही बात शुरू हुई तो पत्नी सीधे मायके गई और अपनी मां को यह सब बात बताई.

महिला ने बताया है कि घटना में सात से आठ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझ कर पीड़िता शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब पति को गिरफ्तार किया और 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा तब और चार लोगों के नाम सामने आए. पुलिस ने इस मामले में अब तक पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

 

Advertisement
Advertisement