scorecardresearch
 

Bareilly: बिल्ली ने खा लिया पड़ोसी का मुर्गा..., पुलिस से महिला बोली- पहले भी हो चुका है ऐसा

यूपी के बरेली में मुर्गे बिल्ली को लेकर बड़ा विवाद हो गया. दरअसल, यहां बिल्ली ने पड़ोसी का मुर्गा खा लिया, जिसकी वजह से दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि चूहे के पोस्टमार्टम और पिल्ले की हत्या की घटना पहले भी सुर्खियों में आ चुकी है. 

Advertisement
X
बिल्ली ने खा लिया पड़ोसी का मुर्गा. (Representational image)
बिल्ली ने खा लिया पड़ोसी का मुर्गा. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के बरेली में इन दिनों जानवरों की वजह से अजीबोगरीब किस्से हो रहे हैं. कुछ दिन पहले चूहे के पोस्टमार्टम की घटना सुर्खियों में रही थी, जिसके बाद कुत्ते के पिल्ले की हत्या का भी मामला सामने आया था. इन घटनाओं के बाद मुर्गा और बिल्ली की लड़ाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. यहां की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका मुर्गा पड़ोसी की बिल्ली ने खा लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला बरेली के मोहनपुर गांव का बताया जा रहा है. यहां एक बिल्ली पड़ोसी के मुर्गे को खा गई, जिसको लेकर विवाद हो गया. यह मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. 

पुलिस का कहना है कि मोहनपुर की महिला ने घर में मुर्गे पाल रखे हैं. लंबे समय से वह मुर्गे पाल रही है. 1 दिसंबर की दोपहर पड़ोस में रहने वाले नदीम की बिल्ली ने उनके मुर्गों को खा लिया. जब इसकी शिकायत नदीम से की तो उसके परिवार के बाकी सदस्यों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पीटकर लहूलुहान कर दिया. शोर शराबा सुनकर बाकी लोग भी जमा हो गए. जैसे तैसे लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया.

पहले भी बिल्ली खा चुकी है मुर्गे

महिला ने शिकायत में कहा है कि बिल्ली इससे पहले भी कई बार मुर्गे खा चुकी है, जिसको लेकर विवाद हो चुका है. इसके बाद मुर्गे की सुरक्षा के लिए लोगों ने जाली लगाकर बचाव कर लिया था, जिससे कि बिल्ली मुर्गा तक न पहुंच सके, लेकिन इस बार बिल्ली ने मुर्गे पर हमला कर दिया.

Advertisement

यह विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी कुछ दिन पहले ही बदायूं में एक व्यक्ति ने चूहे को नाली में डुबोकर मार दिया था, जिसके बाद चूहे का बरेली में पोस्टमार्टम कराया गया था. यह मामला सुर्खियों में रहा.

Advertisement
Advertisement