scorecardresearch
 

बरेलीः पिता की लाश के साथ 3 दिन भूखे रहे मासूम, पड़ोसियों से खाना मांगा तब खुला राज

बरेली में दिल दहला देने वाले एक वाकये ने पुलिस सहित आमजन को भी हिला कर रख दिया है. मासूम बच्चे करीब 3 दिनों तक पिता की लाश के साथ रह रहे थे. जबकि पत्नी पति के साथ झगड़े के बाद मायके चली गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में काम करता था मृतक युवक
  • लॉकडाउन के दौरान घर पर ही था
  • झगड़ा हुआ तो मायके चली गई थी पत्नी

बरेली में 2 मासूम बच्चे करीब 3 दिनों तक अपने पिता की लाश के साथ रह रहे थे और जब उन्हें भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो पड़ोसी के घर कुछ खाने को मांगने गए तो लोगों को पता चला कि उनके पिता की मौत हो चुकी है. पत्नी पति से झगड़े के बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी.

Advertisement

बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बैरियर वन चौकी के गायत्री नगर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा था. मरने की सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी.

लॉकडाउन पर घर आया था युवक

पुलिस टीम ने मौके पर आकर देखा तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पड़ोसी के मुताबिक मृतक मनोज नोएडा की एक कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन लगने से घर पर ही रहता था. पड़ोसियों ने साथ ही ये भी बताया कि मृतक की एक 4 साल की लड़की और 6 साल का लड़का है.

इसे भी क्लिक करें --- गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर पर FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
 
मनोज का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह बच्चों को छोड़कर अपने मायके चली गई थी. घर में मनोज अपने दो बच्चों के साथ रह गया था, मनोज के पड़ोसी ने बताया कि उसके बच्चों ने आकर कहा कि वो तीन दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया वह बहुत भूखे हैं और उनके पापा मर गए हैं तो उनको घटना का पता चला.

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टतया ये पत्नी से नाराजगी के चलते फांसी लगा लेने का मामला लग रहा है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि अगर कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement