scorecardresearch
 

Bareilly : पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, चोरी के आरोप में पति को भिजवा चुकी है जेल

उत्तर प्रदेश के बरेली में पांच बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे चोरी के आरोपी में जेल भी भिजवा चुकी है और उसने मकान भी अपने नाम करवा लिया था. पीड़ित ने कहा कि पत्नी का प्रेमी फलों का ठेला लगाता है. वह उसी के साथ जेवरात और कैश लेकर चली गई है. सभी बच्चे मेरे पास हैं.

Advertisement
X
पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार.  (Representational image)
पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के बरेली में 5 बच्चों की मां अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. वह अपने साथ घर का सारा जेवर और पति की जमा पूंजी भी ले गई है. महिला का पति जब मजदूरी करके घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. वहीं अलमारी से कैश और जेवर भी गायब थे. उसने आस-पड़ोस में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Advertisement

श्यामलगंज में फल का ठेला लगाता है प्रेमी

बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह टेंपो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है. कुछ समय पहले ही उसके टेंपो बेचा था, उसी के 27 हजार रुपए घर में रखे थे, लेकिन पत्नी वह जमा पूंजी भी लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी जावेद श्यामगंज में फल का ठेला लगाता है. पत्नी करीब 25 दिन पहले उसी के साथ फरार हो गई है. इनका प्रेम प्रसंग कब से चल रहा था, इसकी जानकारी नहीं है.

झूठे आरोप मे पत्नी पहले ही भेज चुकी है पति को जेल

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे चोरी के आरोप में जेल भिजवा चुकी है, उसी समय पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला. उसके व्यवहार में कभी कोई बदलाव नहीं आया. कुछ महीने पहले धोखाधड़ी करके मकान भी अपने नाम करवा लिया था. पीड़ित पत्नी की तलाश में पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. कई बार थाने जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

Advertisement

पीड़ित ने कहा कि हमें पता नहीं था कि वह धोखाधड़ी से मकान अपने नाम करवा रही है. मकान नाम कराने के बाद उसने चोरी का आरोप लगा दिया था. करीब 14 महीने जेल में रहने के बाद लौटा तो वह घर पर थी. इसके 25 दिन बाद 27 हजार रुपए और कानों के कुंडल, पायल लेकर चली गई. 

पीड़ित ने कहा कि हमारे 5 बच्चे हैं. उसकी पत्नी जावेद नाम के लड़के के साथ गई है. कभी उससे मुलाकात नहीं हुई. वह फलों का ठेला लगाता है. हम नहीं जानते, उसे कभी नहीं देखा. बच्चे हमारे साथ हैं.

Advertisement
Advertisement