मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीसीए (BCA) के एक छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक कॉलेज छात्र था. वह कॉमेडियन बनना चाहता था. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में रह रहा था. मामला पिपलानी इलाके का है.
पिपलानी पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से देवास का रहने वाला 21 साल का जयप्रकाश अहिरवार बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. उसके साथ दो अन्य दोस्त भी रहता था. वह भोपाल में रहकर हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीने का आदी हो गया था. उसे घर से पढ़ाई के लिए जो रुपए मिलते थे, उन्हें वह पढ़ाई में खर्च नहीं करता था.
उस पैसे को अपने रहन-सहन पर खर्च करता था. पिछले एक साल से उसने घर से रुपए तो लिए, लेकिन एक भी दिन कॉलेज नहीं गया. मंगलवार की रात उसके दोनों दोस्त चाय पीने पास की एक दुकान पर गए हुए थे. इसी दौरान जयप्रकाश ने फांसी लगा ली.
दोस्त जब वापस घर आए, तो देखा जयप्रकाश पंखे से लटका हुआ था. इसके बाद दोस्त उसे लेकर अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
दिल्ली भी देने गया था ऑडिशन
पुलिस के मुताबिक, मृतक जयप्रकाश कॉमेडियन बनना चाहता था. कुछ समय पहले वह दिल्ली में ऑडिशन भी देकर आया था. मगर, वहां उसका सेलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद से ही जयप्रकाश तनाव में रहने लगा था. साथ ही अपने दोस्तों से भी ज्यादा कुछ बोलता नहीं था. हमेशा कुछ न कुछ सोचता रहता था.