scorecardresearch
 

यूपी: दो भाइयों के परिवार के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल

यूपी के कौशांबी से वीडियो वायरल हो रहा है. जहां दो भाइयों के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • कौशांबी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
  • पुरानी जमीन की रंजिश को लेकर हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के करारी थाना इलाके में जमीनी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. दोनों परिवारों के बीच हुई इस मारपीटा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस झगड़े में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी होने के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पक्ष की तरफ से सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. 

Advertisement

यह मामला करारी थाना क्षेत्र के छिमीरसा गांव के रहने वाले सुक्खा का आपने चहेरे भाई मोहन से पैतृक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है. दोनों परिवारों के बीच में आए दिन तू तू मैं मैं होती रही है. लेकिन शुक्रवार की शाम दोनों पक्षों में पहले बहस हुई फिर जमकर मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से हमला किया. 

दो परिवारों की बीच जमकर हुई मारपीट

इस मारपीट में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बीच सड़क हुई इस लड़ाई का वीडियो किसी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही स्थानी पुलिस सक्रिय हुई और छमिरछा गांव जा पहुंची.  पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.  घटना की सूचना पर आला अधिकारी भी गांव पहुंचे. जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती आधा दर्जन लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज किया 

करारी पुलिस में सुक्खा के बेटे फूलचंद की तहरीर पर चाचा और चचेरे भाइयों समेत उनके परिवार के सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक जमीनी विवाद में हुए लड़ाई- झगड़े में जिन लोगों को चोटें आई हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement