बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम गोलीबारी करने वाले अपराधियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. मगर, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले को लेकर अब जनअधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इनाम देने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, "इस घटना ने पूरे देश में बिहार की छवि खराब की है. जो भी पुलिस अधिकारी आरोपी से मुठभेड़ करके उन्हें मार गिराएगा, उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.' पुलिस ने भी अपराधियों का सुराग देने वालों के लिए 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
कब और कैसे हुई घटना
मंगलवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार 2 हमलावरों ने बेगूसराय के चार थाना क्षेत्रों में 'खूनी खेल' खेला था. इस गोलीबारी में 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.
जख्मी लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ऐसे में हम आपको इस गोलीबारी की घटना की पूरी टाइमलाइन और अब तक जांच में क्या निकल कर सामने आया है, वो बताएंगे.
बेगूसराय में मंगलवार की शाम गोली मारने की पहली घटना बछवाड़ा थाना अंतर्गत गोधना में शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर हुई थी. यहां 2 लोगों को गोली मारी गई थी.
फिर दो बाइक पर सवार अपराधी आगे बढ़ते हैं और 15 मिनट में करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद शाम 5 बजकर 5 मिनट पर तेघरा थाना क्षेत्र के पिधौली में दूसरी घटना को अंजाम देते हैं. यहां 3 लोगों को गोली मारी गई थी.
थाने के सामने से निकल गए थे अपराधी
फिर अपराधी वहां से आगे बढ़े और कैंची मोड़ पर अलग-अलग रास्तों पर निकल गए. दो बदमाशों ने NH 28 पर अपनी यात्रा जारी रखी, जबकि दो अन्य अपराधी बाजार की तरफ मुड़ गए, जो तेघरा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है.
यहां पर दोनों अपराधियों ने 5 लोगों पर गोलीबारी की. पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी और वो पुलिस स्टेशन के सामने से निकल गए.
तेघरा थाने के एसएचओ संजय कुमार ने इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने माना है कि दो अपराधी बाइक से उनके थाने को पार कर गए थे, लेकिन उन्हें पता नहीं चला.
वायरलेस पर नहीं मिली फायरिंग की जानकारी: SHO
संजय कुमार ने यह भी कहा कि उनके पुलिस स्टेशन को बछवाड़ा थाने से वायरलेस पर फायरिंग की घटना के बारे में कोई संदेश नहीं मिला था.
इस मामले में जहां मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी नीतीश सरकार पर जबरदस्त हमलावर है. वहीं, जनअधिकार पार्टी के मुखिया ने अपराधियों को मारने वालों के लिए इनाम का ऐलान कर दिया है.